img-fluid

भारत ने UNSC में नागरिकों की सुरक्षा पर पाकिस्तान को फिर किया बेनकाब

May 24, 2025

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council.- UNSC) की बैठक में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को बेनकाब करते हुए जोरदार प्रहार किया है। इस बैठक में नागरिकों की सुरक्षा (Security of citizens.) पर चर्चा हो रही थी। भारत ने कहा कि जो देश आतंकवादियों (Terrorists) और नागरिकों में फर्क नहीं करता उसे नागरिकों की सुरक्षा पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरीश पुरी (Harish Puri.) ने पाकिस्तान की आधारहीन और पाखंडी बातों के तथ्यों के साथ जवाब दिया और ऐसे कई उदाहरण भी दिए जिससे कि आतंक का प्रयाय बन चुका पाकिस्तान बेनकाब हो गया।


उन्होंने कहा, “भारत ने दशकों तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद झेला है। मुंबई का 26/11 हमला हो या अप्रैल 2025 में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों का नरसंहार। इनका निशाना हमेशा हमारे आम नागरिक रहे हैं।” उन्होंने कहा, “ऐसे देश का नागरिकों की सुरक्षा पर बोलना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मुंह पर तमाचा है।”

पाकिस्तानी सेना पर गंभीर आरोप
हरीश पुरी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने इस महीने भारतीय सीमा के गांवों पर जानबूझकर गोलाबारी की जिससे 20 से अधिक नागरिकों की मौत हुई। 80 से ज्यादा घायल हुए। गुरुद्वारों, मंदिरों, चर्चों और अस्पतालों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, “ऐसी सेना और सरकार जो धार्मिक स्थलों और नागरिकों को निशाना बनाती हो, उसके लिए यह मंच उपदेश देने की जगह नहीं है।”

ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र
भारत ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के सरकारी, पुलिस और सैन्य अधिकारी, हाल ही में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे स्पष्ट है कि वो आतंक और आम नागरिकों में फर्क ही नहीं करते हैं। हरीश पुरी ने कहा, “हमने देखा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए आम नागरिकों की ढाल का इस्तेमाल करता है।”

भारत का स्पष्ट संदेश
भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संदेश दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को राज्य नीति की तरह इस्तेमाल करता रहेगा, तब तक वह किसी भी नैतिक विमर्श में भाग लेने का अधिकारी नहीं है।

Share:

  • IPL 2025: 15.3 ओवर के बाद मात्र 16 रन पर सिमट गई RCB, कप्तान जितेश शर्मा भी हैरान

    Sat May 24 , 2025
    नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore.) को IPL 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी इस मैच में तब हारी जब 232 रनों के टारगेट (Target of 232 runs) का पीछा करते हुए उनका स्कोर 15.3 ओवर में 3 विकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved