वाशिंगटन। भारत के पास बहुत पैसा है, उसे मदद की जरूरत नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहते हुए भारत को दी जाने वाली 21 मिलियन डालर की मदद के फैसले को रद्द कर दिया। दरअसल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन द्वारा भारत में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने एवं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद जी रही थी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने सरकारी खर्च की निगरानी और कटौती के लिए विदेशी सहायता निधि में 723 मिलियन डॉलर की कटौती का फैसला लिया है, जिसमें भारत को दिए जा रहे 21 मिलियन डॉलर का अनुदान और बांग्लादेश को राजनीतिक स्थिरता के लिए दिए जा रहे 29 मिलियन डॉलर की मदद भी शामिल है।
ट्रंप ने कहा कि हम भारत को 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत ज़्यादा पैसा है। भारत दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक है। इतनी अधिक कर टेरिफ के चलते शायद अमेरिका भी वहां प्रवेश नहीं कर पाए। मैं भारत और उनके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर देना सही नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved