इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर नगर निगम के माध्यम से आयोजित किए गए प्रदेश स्तरीय महापौर सम्मेलन में विभिन्न नगरों के 13 महापौर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में 66 किलो कचरा निकला। इस कचरे का नगर निगम द्वारा आयोजन स्थल पर ही निष्पादन किया गया। सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय महापौर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश के विभिन्न नगरों के 13 महापौर पहुंचे थे।
इस सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा ऑनलाइन संबोधित किया गया था। इस सम्मेलन में इन सभी महापौर द्वारा नगर निगम में काम करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई थी। नगर निगम द्वारा इस आयोजन को जीरो वेस्ट आयोजन के रूप में आयोजित किया गया। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम के जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में इस आयोजन को जीरो वेस्ट के रूप में आयोजित करने के लिए निगम द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन में 6 किलो सूखा कचरा और 60 किलो गीला कचरा निकला है।
इसमें सूखा कचरा टिश्यू पेपर्स का मुख्य रूप से रहा, जबकि गीला कचरा भोजन सामग्री का रहा है। नगर निगम द्वारा मौके पर ही इस कचरे का सेग्रीगेशन करते हुए सूखे कचरे को निष्पादन के लिए संबंधित एजेंसी के पास भेजा गया, जबकि गीला कचरे से वहीं पर खाद बनाकर बगीचे में उपयोग करने के लिए दे दी गई। दूसरे शहरों से आए हुए महापौर द्वारा निगम द्वारा मौके पर ही कचरे के निष्पादन के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। इस हेतु की गई व्यवस्थाओं को देखकर यह महापौर भी आश्चर्यचकित रहे। स्वच्छता में पिछले 7 सालों से पूरे देश में सिरमौर इंदौर नगर निगम द्वारा कई बड़े आयोजनों को जीरो वेस्ट आयोजन के रूप में आयोजित किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved