विदेश

भारत सौभाग्यशाली उसके पास सीरम इंस्टीट्यूट: World Bank


वाशिंगटन। विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष डेविड मालपास (David Malpas) ने कहा कि भारत (India) सौभाग्यशाली है कि उसके पास सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) जैसा वैश्विक टीकों का एक बड़ा निर्माता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा सीरम इंस्टीट्यूट के साथ काफी संपर्क रहा है। भारत का सौभाग्य है कि देश में वैश्विक टीकों का एक बड़ा निर्माता है।’ एक प्रश्न के जवाब में मालपास ने कहा कि भारत ने स्थानीय निर्माण के लिए राष्ट्रीय जरूरतों और विश्व भर में अन्य देशों को पहुंचाई जाने वाली सहायता के लिहाज से अधिक पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है।



मालपास ने कहा, ‘फिलहाल यह साफ नहीं है कि अमेरिका या यूरोप में, या दक्षिण अफ्रीका में, या भारत में स्थानीय मांगों की आपूर्ति के लिए स्थानीय उत्पादन की क्या जरूरतें हैं। मैं भारत द्वारा उनके घरेलू टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने से प्रोत्साहित हूं और हम इस पर उनके साथ काम कर रहे हैं।’

विकासशील देशों को टीकों की जल्द आपूर्ति हो
उन्होंने कहा कि क्योंकि क्षमता संबंधी अवरोध बहुत ज्यादा हैं, इसलिए हम जो टीकाकरण अभियान चला रहे हैं उसके स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत लोगों की जरूरत पड़ती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया भारत शुक्रवार तक कुल 7,06,18,026 कोरोना रोधी टीके की खुराक दे चुका है। मालपास ने कहा कि यह महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है कि विकासशील देशों को टीकों की जल्द आपूर्ति हो, क्योंकि टीकाकरण में बहुत ज्यादा समय लगता है।

Share:

Next Post

पापो को हरने वाली पापमोचनी एकादशी आज, जानें कैसे करें पूजा अर्चना

Wed Apr 7 , 2021
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का विशेष महत्व है। साल भर में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं जिनमें से पापमोचिनी एकादशी विशेष होती है। पापमोचिनी एकादशी (Papamochini Ekadashi) को पापों का नाश करने वाला बताया जाता है। एकादशी का व्रत मां लक्ष्मी के पति भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है। पापमोचिनी एकादशी […]