img-fluid

भारत को मिलने वाले हैं तीन खतरनाक हथियार, ऐसे और मजबूत होगा एयर डिफेंस सिस्टम

May 13, 2025

डेस्क: भारत ने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश थी, लेकिन अब भारत और ज्यादा मजबूत होने वाला है. उसे जल्दी ही तीन नई मिसाइल मिलने वाली हैं. इसमें आकाश नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल भी शामिल है, जो कि ड्रोन, लड़ाकू विमान और क्रूज मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है.

भारतीय एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. अब वह और मजबूत होने वाली है. भारत अब अपनी बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली में तीन नई स्वदेशी प्रणालियों को शामिल करने का प्लान बना रहा है. इसमें आकाश नेक्स्ट जनरेशन, वर्टिकली लॉन्चड शॉर्ट-रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल, क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल शामिल है.


  1. आकाश नेक्स्ट जनरेशन इस मिसाइल की रेज 70 से 80 किलोमीटर है. यह मौजूदा आकाश मिसाइल से काफी एडवांस है. खास बात यह है कि आकाश क्रूज मिसाइल, लड़ाकू विमान और ड्रोन को पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम है.
  2. क्यूआर-एसएएम की रेंज 25 से 30 किलोमीटर है. इसे भी डीआरडीओ ही विकसित कर रहा है. इसकी खास बात यह है कि यह त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली है, जो कि हवाई खतरों को टालने में सक्षम है. यह स्वचलित कमांड और कंट्रोल सिस्टम से लैस है.
  3. वर्किली लॉन्चड शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल इस मिसाइल की रेंज 20 से 30 किलोमीटर है. वीएल-एसआरएसएएम को भारतीय एयरफोर्स और नेवी को दोनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. यह आकाश प्रणाली की पूरक भी है. यह भी ड्रोन और बाकी हवाई हमलों को टालने में सक्षम है.

Share:

  • जम्मू कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना ने किया एनकाउंटर, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

    Tue May 13 , 2025
    जम्मू: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार सुबह भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. सेना ने ऑपरेशन केल्लर के दौरान शोपियां के जंगल में आतंकियों को घेर रखा था. अब लश्कर ए तैयार के तीन एनकाउंटर में मारे गए. रिपोर्ट के मुताबिक सेना को सर्च ऑपरेशन के दौरान शोपियां के जंगलों में कई आतंकियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved