डेस्क: भारत ने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश थी, लेकिन अब भारत और ज्यादा मजबूत होने वाला है. उसे जल्दी ही तीन नई मिसाइल मिलने वाली हैं. इसमें आकाश नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल भी शामिल है, जो कि ड्रोन, लड़ाकू विमान और क्रूज मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है.
भारतीय एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. अब वह और मजबूत होने वाली है. भारत अब अपनी बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली में तीन नई स्वदेशी प्रणालियों को शामिल करने का प्लान बना रहा है. इसमें आकाश नेक्स्ट जनरेशन, वर्टिकली लॉन्चड शॉर्ट-रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल, क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल शामिल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved