जम्मू: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार सुबह भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. सेना ने ऑपरेशन केल्लर के दौरान शोपियां के जंगल में आतंकियों को घेर रखा था. अब लश्कर ए तैयार के तीन एनकाउंटर में मारे गए. रिपोर्ट के मुताबिक सेना को सर्च ऑपरेशन के दौरान शोपियां के जंगलों में कई आतंकियों के घिरे होने की खबर मिली थी. पहले एनकाउंटर की जगह को पूरी तरह से घेरा गया और इसके बाद तीन आतंकी मारे गए.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. इसके बाद से अभी तक सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में तीन आतंकियों के पोस्टर भी लगाए हैं. इन पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. सेना आतंकियों की तलाश के लिए कई जगह पर सर्च ऑपरेशन चला चुकी है.
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसमें पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठीकानों को तबाह कर दिया, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसके बाद भारत के कई शहरों को निशाना बनाया. उसने ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की. भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया और मुंहतोड़ जवाब भी दिया. पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे. इससे पाकिस्तान ने खुद को ही बेनकाब कर लिया.
सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है. इसके लिए जम्मू कश्मीर के स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है, हालांकि अभी तक हमले में शामिल आतंकियों के ठिकाने का पता नहीं चल सका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved