बड़ी खबर

देश में कोरोना के 2,71,202 नए मामले, 314 की मौत


नई दिल्ली। भारत (India) में बीते 24 घंटे (Past 24 hours) में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले (2,71,202 New Covid cases) दर्ज किए गए (Logs) , वहीं कोरोना से 314 मौत (314 killed) दर्ज की गई, जिससे देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई हैं।


देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख के पार हो चुकी है। इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट 4.18 दर्ज किया गया है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को दी।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में 28.17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले दर्ज हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में 1,48,331 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब तक कुल 3,50,85,721 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत की रिकवरी रेट घटकर 94.51 प्रतिशत हो गई है।
अभी तक 70.24 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं।तो वहीं बीते 24 घंटे में लोगों को 66 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं। अब तक भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 156.76 करोड़ तक पहुंच गया।

Share:

Next Post

मंदिर की दानपेटी तोडऩे वाले चोर धराए

Sun Jan 16 , 2022
बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगर बैतूलबाजार (Betulbazar town near to district headquarter) के गायत्री मंदिर में बीते दिवस मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों चोरों के पास से मंदिर की दानपेटी (temple donation box) से चोरी किए गए 15 सौ रुपए भी […]