क्राइम भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मंदिर की दानपेटी तोडऩे वाले चोर धराए

बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगर बैतूलबाजार (Betulbazar town near to district headquarter) के गायत्री मंदिर में बीते दिवस मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों चोरों के पास से मंदिर की दानपेटी (temple donation box) से चोरी किए गए 15 सौ रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जंहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



मुखबिर की सूचना पर पकड़ाए चोर
बैतूलबाजार टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस कृषि मंडी के पास बताए स्थान पर पंहुची और दोनो युवकों पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की। इस दौरान इन चोरों ने बताया कि रात में गायत्री मंदिर की दान पेटी तोड़कर पैसे चुराए थे और दूसरी जगह चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे। सीसीटीवी में तीन चोर दिखाई दे रहे थे। चोरी में दो आरोपी राहुल पिता रमेश खडिय़ा (19) निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतूल एवं संतोष पिता किसनु सलामे (19) निवासी घुटीगढ़ है।
आदतन है आरोपी
बैतूलबाजार टीआई संतोष मर्सकोले ने बताया कि संतोष सलामे पहले भी एक चोरी की घटना में पकड़ा था। दोनों आरोपियों के पास से दान पेटी से चुराए 15 सौ रुपये बरामद हुए है पुलिस ने आरोपियों पर धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जंहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Share:

Next Post

सैकड़ो लोगों से ठगी करने के बाद गायब हुआ प्राइवेट बैंक

Sun Jan 16 , 2022
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) । मुसलमानों (Muslims) से उनका पैसा सुरक्षित रखने (Keep their Money Safe) का वादा (Promise) करने वाले एक निजी ‘बैंक’ (Private Bank) ने सैकड़ों लोगों (Hundreds of People) से ठगी करने (Cheating) के बाद गायब हो गया (Disappeared) और मुख्य आरोपी कथित तौर पर दुबई भाग गया है। पुलिस के अनुसार, नगीना […]