खेल

India Tour of Australia: स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया, स्लेजिंग पड़ सकती है भारी


मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) से वाकयुद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है क्योंकि उनका कहना है कि इससे कोहली (Kohli) और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जाएगी।

बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल (Adilede Oval) पर दिन-रात के मैच से शुरू होगी। इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (सात जनवरी से) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज के जरिए होगी।

वॉ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर डाले गए वीडियो में कहा, ‘छींटाकशी से विराट कोहली (Virat Kohli) को कोई परेशानी नहीं होगी। महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता। इसलिए इससे दूर ही रहें।’

उन्होंने कहा, ‘इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी। इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है।’ ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) पर यही गलती की थी और भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती।

वॉ (Waugh) ने कहा, ‘कोहली (Virat Kohli) विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है। पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और वह आमने सामने थे जिसमें स्मिथ (Steve Smith) तीन शतक लगाकर आगे रहे। यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा।’ उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली (Virat Kohli) अब कहीं अधिक नियंत्रित है और भारत को विदेश में जीत दिलाने को बेताब भी। उन्होंने कहा, ‘वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी। वह चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे। वह टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वह पहले नहीं गई।’

Share:

Next Post

कांग्रेस का केंद्र पर आरोप, जवानों की पेंशन काटकर सेना का मनोबल गिरा रही सरकार

Fri Nov 6 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक बार फिर सेना के साथ धोखा करने और जवानों के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप मोदी सरकार पर लगाया है। पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सैन्य अफसरों की आधी पेंशन काटकर नरेन्द्र मोदी सरकार सेना का मनोबल गिराने का काम रही है। कांग्रेस महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता […]