• img-fluid

    India vs Bangladesh Test Series: बांग्लादेश के ये टॉप 6 खिलाड़ी मचाएंगे गदर! पाक को दे चुके मात

  • September 13, 2024

    चेन्‍नई । बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team)जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट (2 Tests between the teams)और 3 टी20 मैचों की सीरीज (3 T20 match series)खेली जाएगी. मगर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को बांग्लादेश(Indian team to Bangladesh) के उन 6 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उसी की जमीन पर धांसू प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

    बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, तेज गेंदबाज हसन महमूद और पेसर नाहिद राणा ने गेंदबाजी से पाकिस्तान को चारों खाने चित किया था।

    मेहदी हसन ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन

    इसके अलावा बल्लेबाजी में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इन दोनों के अलावा बल्लेबाजी में मेहदी हसन ने भी अपना कमाल दिखाया था. अब इन पांचों के लिए भारतीय टीम को अलग रणनीति तैयार करनी होगी।


    बात करें गेंदबाजी की तो दोनों टेस्ट मुकाबलों में मेहदी हसन का जलवा रहा, जिन्होंने 4 पारियों में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को ढेर किया. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 और एक बार पारी में 4 विकेट भी झटके. मेहदी हसन ने बल्लेबाजी में भी 155 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई. इसके बदौलत मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

    150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं नाहिद

    तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 8 और नाहिद राणा ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान को पूरी तरह ढेर किया था. 21 साल के नाहिद 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 44 रन देकर 4 विकेट लेकर सुर्खियां हासिल की थीं. नाहिद ने अब तक 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट झटके हैं।

    नाहिद ने हाल ही में ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कहा, ‘निश्चित रूप से हम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. हमने अभ्यास शुरू कर दिया है. हम जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना अधिक हम मैच के लिए तैयार रहेंगे. भारत की टीम बहुत अच्छी है, लेकिन जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी।

    भारत-बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड

    कुल टेस्ट मैच – 13

    भारत जीता – 11

    बांग्लादेश जीता – 0

    ड्रॉ – 2

    मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास होंगे घातक

    बल्लेबाजी में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास ने बांग्लादेश की कमान संभाली थी. रहीम ने बांग्लादेश के लिए सीरीज में 3 पारी खेलकर सबसे ज्यादा 216 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक जमाया था. उनका बेस्ट स्कोर 191 रन रहा था।

    उनके अलावा बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने भी पाकिस्तान को उसी के घर में रौंदने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लिटन दास ने 2 टेस्ट मैचों की 2 पारियों में ही 194 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 फिफ्टी जमाई. यानी लिटन दास रहीम से भी ज्यादा खतरनाक साबित हुए. उनका बेस्ट स्कोर 138 रन रहा था।

    शाकिब भी बढ़ा सकते हैं भारतीय टीम का सिरदर्द

    स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाते हुए टीम को 2-0 से जिताया था. उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 5 विकेट लिए थे. मगर अब शाकिब इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन टूर्नामेंट में सरे टीम के लिए खेल रहे हैं।

    शाकिब ने सरे टीम के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया और पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर धूम मचा दी है. शाकिब का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अलर्ट की तरह है, क्योंकि वो दमदार स्पिन ऑलराउंडर हैं और भारतीय जमीन पर स्पिनर्स घातक भी साबित होते रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को शाकिब के लिए भी तगड़ी प्लानिंग करनी होगी।

    भारत के ख‍िलाफ बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद

    हले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

    Share:

    बीजापुर में नक्सलियों ने 'जनअदालत' लगाकर दी दो लोगों को मौत की सजा, पुलिस मुखबिर होने का आरोप

    Fri Sep 13 , 2024
    बीजापुर । बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों (Naxalites) ने दो लोगों को मौत की सजा सुनाते हुए उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने मृतकों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया था. इसके बाद ‘जनअदालत’ (jan adaalat) लगाकर कर दोनों को फंदे से लटका दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved