खेल

IND vs SL: मुंबई में युजवेंद्र चहल करेंगे बड़ा काम, टी20 में रचेंगे इतिहास

डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम आज से नए साल की शुरुआत करेगी और साल 2023 के अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी. दोनों टीमों के बीच मंगलवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. पहला मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में अगर भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिलता है तो वह एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

भारत की टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या अगर चहल को प्लेइंग-11 में मौका देते हैं तो चहल टी20 में भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं. इन टी20 मैचों में इंटरनेशनल मैच के अलावा सभी टी20 मैच शामिल हैं.

चहल के नाम अभी तक 260 मैचों में कुल 295 विकेट हैं. चहल 300 विकेट हासिल करने से पांच विकेट दूर हैं. उम्मीद है कि चहल इस मैच में नहीं तो इस सीरीज में ये मुकाम हासिल कर लेंगे.इंटरनेशनल टी20 में चहल ने 71 मैचों में कुल 87 विकेट लिए हैं.


चहल के बाद रविचंद्रन अश्विन का नंबर आता है. अश्विन के नाम 296 टी20 मैचों में 287 विकेट लिए हैं. पीयूष चावला का नाम तीसरे नंबर पर है.चावला ने 260 टी20 मैचों में कुल 276 विकेट लिए हैं. अश्विन ने 65 इंटरनेशनल टी20 में 72 विकेट लिए हैं. चावला ने सात इंटरनेशनल टी20 मैचों में चार विकेट अपने नाम किए हैं.

चौथे नंबर पर एक और स्पिनर अमित मिश्रा हैं. मिश्रा ने 244 टी20 मैचों में 272 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके नाम 10 टी20 मैचों में 16 विकेट हैं. जसप्रीत बुमराह का नाम पांचवें नंबर पर है. बुमराह ने कुल 210 टी20 मैचों में 256 विकेट लिए हैं. वहीं 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 70 विकेट अपने नाम किए हैं.

Share:

Next Post

रविंद्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन का 89 वर्ष की उम्र में निधन

Tue Jan 3 , 2023
कोलकाता । रविंद्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर (Legendary singer of Ravindra Sangeet) सुमित्रा सेन (Sumitra Sen) का 89 वर्ष की उम्र में (In the Age of 89) मंगलवार को (On Tuesday) कोलकाता में (In Kolkata) उनके घर पर (At Her House) निधन हो गया (Passed Away) । पिछले लंबे समय से सुमित्रा सेन सांस संबंधी […]