राजनीति विदेश

राहुल गांधी का समर्थन करने पर भारतवंशी अमेरिकी सांसद की हुई खिंचाई तो दिया जवाब

वाशिंगटन (washington)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में बोलने पर सोशल मीडिया पर खिंचाई के बाद भारतवंशी अमेरिकी सांसद रो खन्ना (ro khanna) ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसदी जाने के मुद्दे पर रो खन्ना ने पहले कहा था कि उन्हें संसद से निकाला जाना भारत के मूल्यों से विश्वासघात है।

बता दें कि पूर्व सांसद राहुल गांधी के मोदी सरनेम विवाद को लेकर सूरत डिस्ट्रीक कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी, हालांकि उनको जमानत मिल गई थी, लेकिन 24 मार्च यानी शुक्रवार को उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई। इसको लेकर अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने विरोध किया था, जिसके बाद से वो लोगों के निशाने पर आ गए।



राहुल गांधी के समर्थन में बोलने पर अमेरिकी सांसद रो खन्ना का सोशल मीडिया पर काफी खिंचाई की गई। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में बोला था कि उनको संसद से निकाला जाना भारत के मूल्यों से विश्वासघात है। उनके इस बयान के बाद कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगाई थी और उनको याद दिलाया था कि उनके दादा ने पूर्व कांगेसी पीएम इंदिरा गांधी के आपातकाल का समर्थन किया था।


गौरतलब है कि अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ” लोगों द्वारा मेरे दादा को बदनाम करते देखना दुखद है, जिन्होंने लाला लाजपत राय के लिए काम किया था। वो साल 1931-32 और 1942-45 में जेल में रहे और आपातकाल के विरोध में संसद छोड़ा। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी को पत्र भी लिखा था। आप मुझ पर हमला कीजिए लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों पर हमला मत कीजिए क्योंकि तथ्य मायने रखते हैं।

बता दें कि रो खन्ना भारतवंशी अमेरिकी राजनेता हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंध रखते हैं। इस समय खन्ना अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य हैं। रो खन्ना को 2024 के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद का दावेदार माना जा रहा है।

Share:

Next Post

31 मार्च से पहले फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, अगले महीने से बदल जाएंगे ये 10 नियम

Sun Mar 26 , 2023
नई दिल्ली(New Delhi)। वित्तीय (Financial) लिहाज से अप्रैल का महीना बहुत अहम माना जाता है. इस महीने में नये वित्त वर्ष की भी शुरुआत हो जाती है. ऐसे में इसके साथ ही कई ऐसे बड़े बदलाव होने वाले हैं जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. 1 अप्रैल से पैन आधार लिंक (Aadhaar […]