img-fluid

अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम मचा रही भारतीय कंपनी, विदेश में ज्यादा बिक रहे Bajaj के दोपहिया वाहन

February 04, 2025

नई दिल्ली। जनवरी 2025 में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन घरेलू बाजार (Domestic Market) में दोपहिया वाहनों (Two wheelers) की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International markets) में एक्सपोर्ट्स ने जबरदस्त उछाल दिखाया। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जनवरी 2025 में कुल 3,81,040 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल जनवरी 2024 के 3,56,010 यूनिट्स से 7% ज्यादा है। इस ग्रोथ का मुख्य कारण एक्सपोर्ट्स (Exports) में भारी बढ़ोतरी रही। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।


दोपहिया (2W) बिक्री रिपोर्ट
बजाज के टू-व्हीलर (2W) बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं तो कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू + एक्सपोर्ट्स) 3,28,413 यूनिट्स (7% बढ़ोतरी) रही। इसमें घरेलू बिक्री 1,71,299 यूनिट्स की थी, जो 11% की गिरावट है। वहीं, एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें 1,57,114 यूनिट्स के साथ 37% की बढ़ोतरी देखी गई। घरेलू बाजार में 22,051 यूनिट्स की गिरावट देखी गई, लेकिन एक्सपोर्ट्स में 42,216 यूनिट्स की भारी वृद्धि हुई है।

कॉमर्शियल व्हीकल (CV) बिक्री रिपोर्ट
कॉमर्शियल व्हीकल (CV) की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि घरेलू बिक्री में कंपनी की 37,060 यूनिट्स (1% बढ़ोतरी) सेल हुई। वहीं, एक्सपोर्ट्स 15,567 यूनिट्स (41% बढ़ोतरी) तक पहुंच गया। कुल मिलाकर घरेलू बिक्री 9% घटी, लेकिन एक्सपोर्ट्स 37% बढ़कर 1,72,681 यूनिट्स पर पहुंच गई।

2025 में अब तक की बिक्री (YTD Sales)
घरेलू दोपहिया बिक्री 19,78,452 यूनिट्स (4% बढ़ोतरी) रही। वहीं, एक्सपोर्ट्स 13,88,707 यूनिट्स (14% बढ़ोतरी) रही। कुल 2W बिक्री की बिक्री 33,67,159 यूनिट्स (8% ग्रोथ) रही। कुल CV बिक्री 5,61,913 यूनिट्स (घरेलू + एक्सपोर्ट्स) रही। सालाना आधार पर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 8% की ग्रोथ दर्ज की।

क्या है ग्रोथ का कारण?
इस ग्रोथ के पीछे का सबसे बड़ा कारण एक्सपोर्ट्स में ग्रोथ देखने को मिली है। इसमें लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बजाज (Bajaj) की बढ़ती डिमांड शामिल है। इसके अलावा नए मॉडल और अपडेट्स भी शामिल हैं। पल्सर N160 के सिंगल-सीट वैरिएंट और 2025 पल्सर RS200 के अपडेट्स से बिक्री को बढ़ावा मिला। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में चेतक (Chetak) की बढ़ती डिमांड है।

क्या आगे और बढ़ेगी बिक्री?
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जल्द ही नई पल्सर (Pulsar) और डोमिनॉर (Dominar) रेंज पेश करने वाली है। एक्सपोर्ट्स की बढ़ती मांग कंपनी की बिक्री को और आगे बढ़ा सकती है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूती कंपनी की ग्रोथ को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।

Share:

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बेटे पर लगाया आरोप, कहा-लोगों को धमका रहे थे, मुझे उम्मीद है कार्रवाई होगी

Tue Feb 4 , 2025
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में चुनाव प्रचार सोमवार शाम को थम गया। अब 5 फरवरी यानी कल वोटिंग गहै जिसके बाद 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस बीच सीएम आतिशी (CM Atishi) ने कालकाजी (Kalkaji) से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी (BJP candidate Ramesh Bidhuri) के बेटे पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved