• img-fluid

    भारतीय मूल के अरबपति ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा घर, कीमत ₹1649 करोड़

  • June 29, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय मूल के अरबपति पंकज ओसवाल (Pankaj Oswal) और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल (Radhika Oswal) ने स्विट्जरलैंड (Switzerland) में एक घर खरीदा (bought house) है। यह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। इसकी कीमत $200 मिलियन (1,649 करोड़ रुपये) है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओसवाल दंपति ने बेटियों वसुंधरा और रिद्दी के नाम पर विला वारी नाम का यह आलीशान घर खरीदा है।


    क्या है प्रॉपर्टी की डिटेल
    यह प्रॉपर्टी स्विस गांव गिंगिन्स में वॉड के कैंटन में स्थित है। इस वारी विला को दुनिया के शीर्ष 10 सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है। यह शानदार संपत्ति पहले ग्रीक शिपिंग मैग्नेट अरस्तू ओनासिस की बेटी के पास थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जाने-माने इंटीरियर डिजाइनर जेफरी विल्केस ने ओसवाल की इच्छानुसार विला को बदल दिया है।

    अरबपति ओसवाल दंपति पंकज और राधिका ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद पिछले दस साल से अपनी दो बेटियों वसुंधरा और रिद्दी के साथ स्विट्जरलैंड में रह रहे हैं। परिवार के पास महलनुमा हवेली के अलावा एक निजी जेट, नौका, स्पोर्ट्स कार (बेंटले, लेम्बोर्गिनी) और दुनिया भर में शानदार घर हैं।

    कौन है ओसवाल
    बता दें कि पंकज ओसवाल ओसवाल एग्रो मिल्स और ओसवाल ग्रीनटेक के संस्थापक दिवंगत अभय कुमार ओसवाल के बेटे हैं। वह खुद एक उद्योगपति हैं। साल 2016 में अपने पिता के निधन के बाद पंकज ओसवाल ने ओसवाल ग्रुप ग्लोबल की कमान संभाली, जिसमें पेट्रोकेमिकल्स, रियल एस्टेट, उर्वरक और खनन में विविध व्यावसायिक हित शामिल हैं।

    Share:

    उत्तराखंड सरकार रखेगी UCC लागू करने में पहला कदम, इसके बाद देश भर के लिए होगी तैयारी

    Thu Jun 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से समान नागरिक संहिता (uniform civil code) की खुलकर वकालत किए जाने के बाद देश भर में इसे लेकर चर्चा गर्म है। इस बीच भाजपा (BJP) की उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) एक कदम और आगे बढ़ते हुए समान नागरिक संहिता को राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved