बड़ी खबर

रेलवे ने 30 सितंबर तक ट्रेनें रद्द करने की खबरों को बताया फर्जी, विशेष रेलगाड़ियां चलती रहेंगी

नई दिल्ली । रेलवे बोर्ड ने 30 सितंबर तक ट्रेनें रद्द करने की खबरों को फर्जी बताते हुए कहा कि विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा।

रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा समाचार चलाया जा रहा है कि रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह सही नहीं है। रेल मंत्रालय द्वारा कोई नया परिपत्र जारी नहीं किया गया है। स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी।

रेलवे ने कहा कि ट्रेनों को फिर से शुरू करने या स्थगित करने के संबंध में कोई नया परिपत्र जारी नहीं किया गया है और अगली सूचना तक नियमित रेल सेवाएं निलंबित रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर आज रेलवे की कथित अधिसूचना वायरल हो रही है जिसमें कहा गया कि कोरोनो महामारी के मद्देनजर सभी मेल/ एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 30 सितंबर तक निलंबित रहेंगी।

Share:

Next Post

वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Tue Aug 11 , 2020
पश्‍चिम बंगाल । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पीटल में सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं । उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नियमत चेक-अप के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मुखर्जी ने सोमवार […]