खेल देश

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को मिल रहीं आज ढेर सारी शुभकामनाएं

मुंबई । भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर उनकी साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई दी। स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। स्मृति मंधाना ने 2013 में अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला था, हालांकि स्मृति मंधाना को पहचान मिली 2017 क्रिकेट वर्ल्ड के बाद।

स्मृति मंधाना ने 2017 क्रिकेट वर्ल्ड कप शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसकी मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। स्मृति मंधाना को क्रिकेट के साथ उनकी खूबसूरती के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है।

जी हां, महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना इतना ही नहीं अपनी खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती है, और दुनिया भर में खूबसूरत खिलाड़ियों की लिस्ट में मंधाना टॉप खिलाड़ियों में गिनी जाती है। 2019 में स्मृति मंधाना ने आईसीसी इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था। स्मृति मंधाना दुनिया की तीसरी सबसे तेज बल्लेबाज है, जिन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में 2000 रन बनाए हों।

बतादें कि अब तक स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में 51 वनडे मैच खेले हैं, इस फॉर्मेट में मंधाना ने 2025 रन बनाए हैं। वनडे में स्मृति मंधाना का हाईएस्ट स्कोर 135 रन है। स्मृति मंधाना ने टी20 फॉर्मेट में 75 मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्होंने 1716 रन बनाए हैं। इसके आलावा समिति ने मंधाना ने 2 टेस्ट क्रिकेट मैच भी खेले हैं।

Share:

Next Post

ऐश्वर्या राय और आराध्या नानावटी अस्पताल में भर्ती

Sat Jul 18 , 2020
मुंबई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद कोरोना की मरीज ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या के साथ शुक्रवार को मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। रात को तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ और गले में हल्के दर्द के चलते उनके निजी डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती होने की […]