देश बड़ी खबर विदेश

भारत का कोविड टीकाकरण अभियान विश्‍व को दे रहा सीख

नई दिल्‍ली। कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। देश में अब तक 56 लाख से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (central health ministry) ने शनिवार को बताया कि अब तक कुल 56,36,868 लोगों को कोविड वैक्‍सीन (Covid Vaccine) लगाई गई है। इनमें से 52,66,175 लाभार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी हैं। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महज 21 दिन में 50 लाख से ज्‍यादा लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई गई है।


13 राज्यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि 13 राज्यों ने 60 फीसद से ज्‍यादा स्वास्थ्य कर्मियों को कवर किया है। बिहार में 76.6 फीसद, एमपी 76.1, त्रिपुरा 76, उखंड 71.5, मिजोरम 69.7, यूपी 69, केरल 68.1, ओडिशा 6.6, राजस्थान 67.3, हिमाचल प्रदेश में 66.8, लक्षद्वीप 64.5, अंडमान 62.9, छत्तीसगढ़ में 60.5 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ है।

टीकाकरण से कोई मौत नहीं
अगानानी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में टीका लगाए जाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव के चलते किसी लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ा है। अब तक टीकाकरण के बाद सिर्फ 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है। टीकाकरण के चलते गंभीर, अत्यधिक गंभीर या मौत की कोई घटना सामने नहीं आई है।

मार्च से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्‍सीन
देश में टीकाकरण के अब तक कुल 1,06,303 सत्र आयोजित हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में जिन्‍हें टीका लगाया गया है उनमें 3,01,537 स्वास्थ्यकर्मी जबकि अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले 1,55,867 कर्मचारी शामिल हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने लोकसभा में बताया था कि मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

480 करोड़ रुपए होंगे खर्च
सरकार ने पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का काम बीते दो फरवरी से शुरू हो गया है। सरकार की मानें तो अग्रिम मोर्चे काम करने वाले दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्‍य है। बीते दो फरवरी के बाद से 3,70,693 फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया है कि कुल तीन करोड़ स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण पर लगभग 480 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

दूसरी खुराक 13 फरवरी से
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी की मानें तो अब तक टीकाकरण के बाद केवल 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। टीकाकरण के चलते गंभीर, अत्यधिक गंभीर या मौत की कोई घटना सामने नहीं आई है। वैक्‍सीन लगवाने वाले 61 फीसद लोग आठ राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। बीते दिनों नीति आयोग में सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया था कि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्‍सीन की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी।

Share:

Next Post

चोरो ने भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खाते से उड़ा लिए 89 लाख रुपये

Sat Feb 6 , 2021
पटना। बिहार में माननीय के बैंक खाते भी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी कहीं भी हाथ मार दे रहे हैं। मामला छपरा जिले की महाराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जुड़ा है। शातिरों ने सिग्रीवाल की सांसद निधि से 89 लाख रुपये उड़ा दिए हैं। राशि महाराष्ट्र के अहमदनगर के किसी बैंक […]