इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट मैच में सुरक्षा में लगे दो अधिकारियों को हार्टअटैक (heart attack) आया है। बताया जा रहा ही कि मैच में सुरक्षा को लेकर बाहर से भी पुलिस बल बुलाया गया था। सुसनेर के एसडीओपी ध्रुव राज चौहान और सीहोर के पुलिस कर्मी धीरज पटेल भी ड्यूटी करने कल से इंदौर आए थे।
बीच मैच में दोनो को सीने में दर्द होने के साथ तबियत बिगड़ी और पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है की दोनो की उम्र 45 साल से अधिक थी। उधर स्वास्थ्य विभाग की एक लापरवाही सामने आई है गेट पर एंबुलेंस तो खड़ी दिखी लेकिन ड्राइवर और स्टाप लापता था। जिसके चलते पुलिस वाहनों में दोनो को अस्पताल ले जाना पड़ा। दोनो की हालत खतरे के बाहर हैं।
लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों (many districts) में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसी बीच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj of Lucknow) के वजीर हसन रोड स्थित एक 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment) भरभरा कर गिरा गया. हादसे में तीन लोगों की […]
बुडापेस्ट। ओलंपिक चैंपियन (olympic champion) और गोल्डन बॉय (golden boy) के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) रविवार को हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में फाइनल में उतरकर स्वर्ण जीतने का प्रयास करेंगे। नीरज ने शुक्रवार को क्वालिफाइंग दौर में अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर […]
किसानोंं को फसलों की चिंता, ज्यादा पानी देना पड़ेगा, गर्म कपड़ों का कारोबार ठंडा इंदौर। मालवा-निमाड़ में ठंड का मौसम इस बार गर्म हो रहा है। तीन-चार दिनों से पारा सामान्य से ज्यादा चल रहा है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लोगों को ठिठुरन का इंतजार बना हुआ है। मौसम के उतार-चढ़ाव को समझ पाना […]
इंदौर। प्रोफेशनल ठगों द्वारा शहर में मोबाइल से खातों से रुपए ट्रांसफर करने की धोखाधड़ी के रोज मामले सामने आ रहे है। एक शख्स द्वारा ओटीपी शेयर नहीं की गई फिर भी ठगोरों ने खाते से रुपए निकाल लिए। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि राजेश भदकारे निवासी सुखदेव नगर मेन के साथ जालसाजी हुई जिसके […]