इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर

इंदौर के व्यापारी ने बनवाई PM मोदी की चांदी की मूर्तियां, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

इंदौरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के समर्थकों की देश में कमी नहीं है. यही वजह है कि बाजारों (Market) में मोदी जैकेट (Modi Jacket) और मोदी कुर्ते (Modi Kurtas) की मांग खूब रहती है. अब इस कड़ी में पीएम मोदी की मूर्ति भी जुड़ गई है.

दरअसल इंदौर (Indore) के एक सर्राफा कारोबारी (Bullion Trader) ने पीएम मोदी की चांदी की मूर्तियां ऑर्डर देकर बनवाई हैं और अब वह उन्हें बेचेंगे. यह सर्राफा कारोबारी पीएम मोदी के बड़े समर्थक हैं. यही वजह है कि उन्होंने पीएम मोदी की चांदी की मूर्तियां बनवाई हैं.

मुंबई के ज्वैलर्स को दिया ऑर्डर
बता दें कि पीएम मोदी की चांदी की यह मूर्ति मुंबई के ज्वैलर्स ने तैयार की है. इंदौर के छोटा सर्राफा इलाके में दुकान करने वाले निर्मल वर्मा ने पीएम मोदी की यह चांदी की मूर्ति देखी तो उन्हें खूब पसंद आई. इस पर निर्मल वर्मा ने मुंबई के ज्वैलर्स को पीएम मोदी की ऐसी और मूर्तियां बनाने का स्पेशल ऑर्डर दे दिया. अब इन मूर्तियों को निर्मल वर्मा इंदौर में बेचेंगे. इंदौर के ओल्ड राजमोहल्ला में रहने वाले निर्मल वर्मा पीएम मोदी के बड़े समर्थक हैं और साथ ही भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं.


जानिए कितनी है कीमत
पत्रिका की एक खबर के अनुसार, पीएम मोदी की 7 इंच ऊंची और 150 ग्राम वजनी इस चांदी की मूर्ति की कीमत करीब 11 हजार रुपए है. पीएम मोदी की इन मूर्तियों के जैकेट का रंग अलग अलग है. अभी निर्मल वर्मा के पास 2 मूर्तियां है लेकिन 5 अन्य मूर्तियों का उन्होंने ऑर्डर दिया हुआ है. निर्मल वर्मा की इच्छा है कि वह एक मूर्ति को अपने हाथों से पीएम मोदी को भेंट करें. निर्मल वर्मा इससे पहले अपने दुकान में पीएम मोदी के चांदी के सिक्के और नोट भी बेच चुके हैं.

Share:

Next Post

birthday special: जानिए मधुर भंडारकर ने कैसे की थी करियर की शुरुआत

Thu Aug 26 , 2021
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) आज निर्देशन के क्षेत्र में एक जाना माना नाम हैं। 26 अगस्त, 1968 को मुंबई में जन्में मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) आज निर्देशन के क्षेत्र में एक बड़ा मकाम हासिल कर चुके हैं। लेकिन यह मकाम उन्हें काफी संघर्षों के बाद मिला। मधुर के पिता बिजली कांट्रेक्टर और मां […]