img-fluid

इंदौर : गरीबों के साथ निगम का धोखा

June 18, 2025

  • यह कैसी प्रधानमंत्री आवास योजना, फ्लैटों का ले लिया पैसा,
  • तीन साल से कब्जा नहीं, किस्त भी भर रहे हैं और किराया भी चुका रहे हैं गरीब

इंदौर। बड़ा बांगड़दा (Big Bangarda) क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत बन रहे सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) की बुकिंग के समय नगर निगम (Municipal council) ने कई वादे किए, लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी नगर निगम इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर पा रहा है। सैकड़ों की तादाद में बुकिंग कराने वाले फ्लैटधारक आर्थिक परेशानियों की दोहरी मार झेल रहे हैं। बैंक की किस्त भरने के साथ-साथ उन्हें किराए के मकान का किराया भी भरना पड़ रहा है। पीडि़त फ्लैटधारकों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में गुहार लगाई।

एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीब तबके के परिवारों को खुद का मकान देने का सपना दिखा रहे हैं, जिसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम को निर्माण कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन सरकारी घरों के निर्माण में भी निजी कॉलोनी की तर्ज पर धीमी गति से विकास किया जा रहा है। इंदौर नगर निगम द्वारा पितृ पर्वत के पीछे बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में भी निगम के प्रोजेक्ट के तहत सतपुड़ा भवन का निर्माण किया जा रहा है। आवेदक सुभाष व प्रियंका चौहान ने बताया कि 4 वर्ष पहले नगर निगम ने इसकी बुकिंग प्रारंभ की थी। उस दौरान वादा किया गया था कि 2 वर्ष में इसका निर्माण पूरा कर फ्लैट आवंटित कर दिए जाएंगे, लेकिन आज तक भी काम अधूरा ही है। लोगों ने फ्लैट की बुकिंग कर बैंक से लोन लिया, जिसकी प्रत्येक माह किस्त चुका रहे हैं, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी उन्हें फ्लैट आवंटित नहीं हुआ। इसके कारण निचले तबके के परिवारों पर दोहरी मार पड़ रही है। किराए के मकान का किराया देने के साथ-साथ उन्हें बैंक की किस्त भी अदा करनी पड़ रही है और जवाब तलब करने पर अधिकारी कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे रहे हैं। अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी ने नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा को आम जनता की परेशानियों से अवगत कराया।

जनभागीदार की नजर खराब
होलकर साइंस कॉलेज में जनभागीदारी के अंतर्गत गैरशैक्षणिक पदों पर कार्यरत दैनिक वेतनभोगियों ने शिकायत करते हुए बताया कि जनभागीदारी अध्यक्ष श्रम आयुक्त के आदेश के बाद भी वेतन बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं, बिना नोटिस दिए कई कर्मचारियों को निकाल भी दिया गया है। महिला कर्मचारियों ने जनभागीदारी अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह महिला कर्मचारियों पर गंदी नजर रखते हैं। बिना कारण परेशान करते हैं और वेतन में वृद्धि भी नहीं कर रहे हैं, जबकि प्राचार्य वेतनवृद्धि करने के लिए तैयार हैं।

सूदखोरों पर नही लग पा रही लगाम
रिटायर्ड आरटीओ अधिकारी राधेश्याम व गवर्नमेंट कॉलेज की रिटायर्ड प्राचार्य पत्नी शशि जोशी सूदखोरों की गिरफ्त में हैं। उनके बेटे राहुल जोशी ने बताया कि परिवार का अच्छा खासा व्यापार था, लेकिन उसमें नुकसान होने से उसे डिप्रेशन में देख मां ने अपनी सहेलियों से मदद मांगी। एक सहेली ने सोना गिरवी रखने की शर्त पर रुपए उधार तो दिए, लेकिन अब सोना हड़पने की फिराक में है। वह ब्याज पर ब्याज लगाकर चौगुनी राशि मांग रही है। वहीं दो अन्य प्रकरण भी सूदखोरी के जनसुनवाई में पहुंचे। इन सभी मामलों को लेकर प्रशासन ने पुलिस महकमे को आवेदन भेजकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Share:

  • बिन बारिश इंदौर में मानसून किया घोषित

    Wed Jun 18 , 2025
    तीन दिनों तक लगातार 2 मिलीमीटर या उससे ज्यादा बारिश के बाद होती है घोषणा यहां तीन दिनों में कुल 2.5 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज हुई इंदौर। भारत मौसम विज्ञान केंद्र (India Meteorological Centre) ने कल इंदौर (Indore) में मानसून के प्रवेश की घोषणा कर दी। बिन बारिश ( without rain) मानसून की घोषणा से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved