img-fluid

बिन बारिश इंदौर में मानसून किया घोषित

June 18, 2025

  • तीन दिनों तक लगातार 2 मिलीमीटर या उससे ज्यादा बारिश के बाद होती है घोषणा
  • यहां तीन दिनों में कुल 2.5 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज हुई

इंदौर। भारत मौसम विज्ञान केंद्र (India Meteorological Centre) ने कल इंदौर (Indore) में मानसून के प्रवेश की घोषणा कर दी। बिन बारिश ( without rain) मानसून की घोषणा से सब हैरान हैं। इस घोषणा में मौसम विभाग द्वारा तय मानकों को भी नजरअंदाज किया गया है। सामान्य लोग भी जानते हैं कि लगातार अच्छी बारिश के बाद ही मानसून की घोषणा की जाती है, जबकि शहर में पिछले कई दिनों से हलकी बूंदाबांदी से ज्यादा कुछ नहीं मिला है।

भोपाल मौसम केंद्र ने कल दिन में भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मानसून का मैप जारी करते हुए इंदौर में मानसून के प्रवेश की घोषणा की। इंदौर मौसम केंद्र के अधिकारी भी इससे हैरान थे। विशेषज्ञों ने बताया कि मानसून घोषित किए जाने के लिए कई मानक पूरे होना जरूरी हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि पिछले 3 दिनों में रोजाना 2 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई हो, लेकिन विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल की ही बात करें तो बारिश का आंकड़ा शून्य था। इससे पहले सोमवार को 1 मिमी, रविवार को 1.5 मिमी और शनिवार को शून्य बारिश दर्ज की गई थी। यानी कल और उससे पहले के तीन दिनों में बारिश का कुल आंकड़ा 2.5 मिलीमीटर रहा है। एक मानक यह भी है कि हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी होना चाहिए, लेकिन कल हवाएं दक्षिणी, परसों दक्षिण-पश्चिमी और रविवार को पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी चल रही थीं। इसे देखते हुए इंदौर में मानसून के प्रवेश पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पूरा जिला रहा सूखा
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि कई बार शहर में बारिश न होने के बाद भी अगर जिले की तहसीलों में अच्छी बारिश हो जाती है, तब भी उसे जिले की कुल बारिश में जोड़ा जाता है और इस आधार पर जिले में मानसून की घोषणा कर दी जाती है। लेकिन जिले की सभी तहसीलों में भी पिछले तीन दिनों में कोई बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। ऐसे में मानसून की यह घोषणा सवालों के घेरे में है।

आज भी बारिश के आसार
पिछले कई दिनों की तरह मौसम केंद्र ने आज भी शहर में बारिश की उम्मीद जताई है। हालांकि जून में अब तक कुल 0.53 इंच बारिश ही दर्ज हुई है, जो औसत से 2.5 इंच कम है। बारिश न होने से शहर में पानी की समस्या भी बढऩे लगी है। अब सभी को अच्छी बारिश का इंतजार है।

तापमान में आई भारी कमी
मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2.4 डिग्री कम था। पिछले कुछ दिनों की तुलना में ये करीब 9 डिग्री कम हो चुका है। रात का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रहा, जो सामान्य था। कल शाम को हलकी बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन यह इतनी कम थी कि इसे आंकड़ों में दर्ज नहीं किया जा सका। हवाओं का रुख दक्षिणी रहा और अधिकतम रफ्तार 67 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

Share:

  • इंदौर : शौचालय में जमा रखे थे टमाटर, 12 हजार का जुर्माना

    Wed Jun 18 , 2025
    चोइथराम मंडी में लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण हटाया इंदौर। प्रदेश (State) की सबसे बड़ी चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी (Choithram Fruit and Vegetable Market) में अवैध वसूली (Illegal recovery) और अतिक्रमण (Encroachment) को लेकर प्रबंधन कटघरे में हमेशा रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। एक टमाटर व्यवसायी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved