img-fluid

इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन पर शीघ्र अमल, कॉन्सर्ट इकोनॉमी पर भी रहेगा फोकस

  • February 08, 2025

    देर रात मुख्यमंत्री ने रेसीडेंसी पर अफसरों से की चर्चा, अग्रिबाण द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दिए गए सुझाव को भी किया पसंद, आज सुबह प्रयागराज के लिए हुए रवाना

    इंदौर, राजेश ज्वेल
    मुख्यमंत्री (CM)  डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) कल शाम इंदौर (Indore) पहुंचे और फिर स्थानीय कार्यक्रमोंमें शामिल होने के बाद रात 11 बजे रेसीडेंसी कोठी आकर विश्राम किया। उसके पूर्व अफसरों से भी चर्चा की और अग्रिबाण प्रतिनिधि से भी विशेष मुलाकात की, जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में दिए गए सुझाव, जिसमें खासकर कॉन्सर्ट इकोनॉमी के सुझाव को पसंद भी किया। वहीं इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन को शीघ्र ही अमल में लाने के निर्देश दिए। आज सुबह मुख्यमंत्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हुए और देर रात भोपाल लौटेंगे।


    अभी पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में हुए सफल कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट की सराहना करते हुए राज्य सरकारों से कहा कि वे कॉन्सर्ट इकोनॉमी पर भी काम करे, जिसके चलते देसी-विदेशी कलाकारों के कॉन्सर्ट से भी अच्छी-खासी इकोनॉमी हासिल की जा सकती है। अग्रिबाण प्रतिनिधि राजेश ज्वेल ने कल रात रेसीडेंसी कोठी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव से विशेष चर्चा की और उसमें भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुझाव तो दिए ही, साथ ही कॉन्सर्ट इकोनॉमी को भी अमल में लाने और इंदौर को उसका सेंटर बनाने को कहा, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने काफी पसंद भी किया और कहा कि वे अवश्य इस पर काम करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन पर विशेष जोर दिया और अफसरों से कहा कि इस पर शीघ्र ही अमल किया जाना है। उन्होंने इस पर अब तक किए गए कार्यों की जानकारी भी ली। उल्लेखनीय है कि इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन में मुख्यमंत्री की विशेष रुचि है, जिसमें उज्जैन, धार और देवास को भी शामिल किया जाएगा। अभी इंदौर विकास प्राधिकरण इस पर काम कर रहा है और सभी विभागों से जानकारी भी मांगी गई है। कोठी महल उज्जैन से लेकर इंदौर, देवास और पीथमपुर के 1150 गांव इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन में शामिल रहेंगे और 8656 वर्ग किलोमीटर का कुल क्षेत्रफल रहेगा, जिसमें इंदौर सहित चार जिलों की 19 तहसीलों के साथ 32 नगरीय क्षेत्र शामिल रहेंगे। इसमें इंदौर जिले में कोठी महल के 7 गांव और उज्जैन नगर के 124 गांवों के साथ-साथ इंदौर के भिचौली हब्सी के 124, देपालपुर के 44, हातोद के 56, इंदौर तहसील के 12, कनाडिय़ा के 28, खुड़ैल के 45 और मल्हारगंज तहसील के 13 गांवों के साथ महू के 107, राऊ के 23, सांवेर के 118 और देवास के बागली के 18 और देवास तहसील के 140, देवास नगर के 11, हाट पिपल्या के 124, धार तहसील के 145 और पीथमपुर के 111, इस तरह कुल 1150 गांव शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर प्रयागराज के लिए रवाना भी हो गए।

    विवाह समारोह के बाद मुख्यमंत्री डॉ. भंडारी के निवास भी पहुंचे
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल रात पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांशी और कार्तिक को विवाह बंधन में बंधने पर शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विष्णुदत्त शर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व नवागत अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री अरबिन्दो कॉलेज के संस्थापक डॉ. विनोद भंडारी के परदेशीपुरा क्लर्क कॉलोनी स्थित निवास पहुंचे और उन्होंने डॉ. भंडारी की माताजी श्रीमती उषा भंडारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भंडारी परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना। उल्लेखनीय है कि भंडारी परिवार ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्रीमती उषा भंडारी का देहदान चिकित्सा शिक्षा के लिए किया। श्रीमती भंडारी आजीवन शिक्षक के रूप में अनगिनत विद्यार्थियों को ज्ञान से शिक्षित और संस्कारों से दीक्षित करती रहीं। मुख्यमंत्री के साथ सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक गोलू शुक्ला, गौरव रणदिवे, सुमित मिश्रा सहित अन्य भी मौजूद रहे। वहीं आज सुबह मुख्यमंत्री प्रयागराज के लिए रेसीडेंसी कोठी से रवाना हुए। तब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में उन्होंने मौजूद मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य को मिठाई भी खिलाई।

    Share:

    Chess: गुकेश ने फ्रीस्टाइल शतरंज में खेले तीन ड्रॉ, एक में हारे; अलीरेजा फिरोजा ने दी शिकस्त

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । विश्व चैंपियन डी गुकेश (World champion D Gukesh)ने शतरंज (chess)के नए अवतार फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट(Freestyle Grand Slam Tournament) में मिली-जुली शुरुआत(A mixed start) की है। पहले चार दौर में उन्होंने तीन ड्रॉ खेले और फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के हाथों उन्हें हार मिली। उन्होंने नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव से ड्रॉ खेला। साथ ही तीसरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved