img-fluid

इंदौर : अब कचरा फेंकने वालों से निपटने के लिए नदी-नालों पर लगेंगे कैमरे

December 08, 2024

इंदौर। करीब एक डेढ़ वर्ष पहले नगर निगम (municipal corporation) ने विराट नगर (Virat Nagar) के नाले (drains) पर क्रिकेट (Cricket) के आयोजन किए थे। अब नालों की स्थिति फिर से बदहाल हो रही है और वहां कचरा फेंका जा रहा है, जिसको लेकर कमिश्नर ने अफसरों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब निगम नदी, नालों के किनारों के आसपास कैमरे (cameras) भी लगाएगा।


आज सुबह निगमायुक्त शिवम वर्मा अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया और अन्य अधिकारयों के साथ चौधरी पार्क के नाले की स्थिति देखने पहुंचे। उसके बाद उन्होंने विराट नगर नाले का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर कई जगह गंदगी और कचरा मिला। इस पर उन्होंने अधिकारियों को वहां रोलर चलाकर स्थान समतल करने, नाला पहुंच मार्ग बनाने और विराटनगर के समीप जर्जर पुलिया के स्थान परनई पुलिया बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को कहा कि नाले के आसपास कचरा फेंकने के मामले नहीं रुक रहे हैं तो निगम नदी-नालों के आसपास कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू करे, ताकि कचरा फेंकने वाले पकड़ में आ सके और उन पर तगड़े जुर्माने किए जाएं। इन दिनों नगर निगम द्वारा शहर के छोटे-बड़े नालों के साथ-साथ कान्ह नदी के कई हिस्से में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और कई पोकलेन, जेसीबी इस कार्य के लिए लगाई गई है। कबूतरखाना, मच्छी बाजार, हरसिद्धि, मोती तबेला, चंद्रभागा, संजय सेतु आदि क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पोकलेन नदी में उतारकर वहां गंदगी और गाद हटाई जा रही है।

Share:

जुड़वा बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर जागरूकता रैली रवाना

Sun Dec 8 , 2024
10 सिटी वैन से पोलियो दल पहुंचे बूथ पर इन्दौर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज सुबह कॉलेज के छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली का अभियान छेड़ा। हाथों में बैनर और पोस्टर थामे छात्राओं ने देश को पोलियो मुक्त बनाए रहने के लिए अलख जगाई। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने जुड़वा बच्चों को दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved