इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : गृहमंत्री का रिश्तेदार बताकर वीआईपी सुविधा लेने वाले की लोकेशन पुलिस ने की ट्रेस

  • मुंबई पुलिस से संपर्क के बाद गिरफ्तारी के लिए आज भेजी जा रही है टीम

इंदौर। एयरपोर्ट पर खुद को केंद्रीय गृहमंत्री का रिश्तेदार बताकर वीआईपी सुविधा लेने वाले कथित उद्योगपति की लोकेशन पुलिस ने ट्रेस कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आज टीम मुंबई भेजी जा रही है।
एरोड्रम पुलिस ने कुछ दिन पहले मुंबई के पुनीत शाह नामक कथित उद्योगपति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि गत डेढ़ साल से यह व्यक्ति इंदौर एयरपोर्ट पर आता था और खुद को केंद्रीय गृहमंत्री का रिश्तेदार बताकर वीआईपी सुविधा का लाभ लेता था। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान मांगता था। इसके अलावा अपने दोस्तों के लिए भी वह कई बार एयरपोर्ट पर वीआईपी सुविधा ले चुका था। शंका होने पर मामले की जानकारी आईबी को दी गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि वह फर्जी व्यक्ति है। इस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से उसके खिलाफ एरोड्रम थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। सीएसपी जयंत राठौर का कहना है कि आरोपी के बारे में पुलिस ने सभी जानकारियां निकाल ली हैं। उसका फोटो, मोबाइल की लोकेशन और उसके संपर्क का पता लगा लिया गया है। मुंबई पुलिस से भी इंदौर पुलिस संपर्क में है। आज उसकी गिरफ्तारी के लिए एरोड्रम पुलिस की टीम मुंबई भेजी जा रही है।


एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े लोगों के हुए बयान
पुलिस ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े आधा दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान पता चला कि वह डेढ़ साल में आठ से दस बार ऐसी सुविधा ले चुका था। इस दौरान उसके एयरपोर्ट के फुटेज भी निकाले गए। जानकारी पुख्ता होने के बाद टीम भेजी जा रही है।

Share:

Next Post

Amitabh Bachchan के फ्रेंच कट दाढ़ी रखने का किस्सा है रोचक, इस डायरेक्टर ने दी थी सलाह

Fri Aug 6 , 2021
मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक फिल्म ‘कालिया’ (Kaalia) में डायलॉग है ‘हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है’. यह डायलॉग इतना फेमस हुआ कि अक्सर दोहराया जाता है. कुछ ऐसा ही अमिताभ के लुक के साथ भी है. बरसों पहले जब अमिताभ ने लंबे बाल रखे […]