इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से शिर्डी और उदयपुर से फिर जुड़ जाएगा इंदौर

इंदौर (Indore)। इंदौर से शिर्डी और उदयपुर (Indore to Shirdi and Udaipur) के बीच सफर करने वाले यात्रियों (passengers) का सफर आज से और भी आसान हो जाएगा। लंबे समय बाद आज से इंदौर से एक बार फिर शिर्डी और उदयपुर (Shirdi and Udaipur) की सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इसे लेकर यात्रियों में काफी उत्साह है, वहीं आज से शुरू होने वाली अहमदाबाद की एक नई उड़ान को पहले ही दिन कंपनी ने निरस्त कर दिया है, जिससे यात्री परेशान भी हुए।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज से लागू हुए समर शेड्यूल में इंदौर से कई नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इनमें शिर्डी और उदयपुर की उड़ानें खास हैं, क्योंकि इस मार्ग पर लॉकडाउन के समय से उड़ानों का संचालन बंद था। दोनों ही उड़ानों का संचालन इंडिगो एयर लाइंस द्वारा किया जाएगा। दोनों ही उड़ानों का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान द्वारा किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही उड़ानें पर्यटन के लिए खासतौर पर पसंद की जा रही है और इन्हें यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।


ये होगा उड़ानों का शेड्यूल
– शिर्डी फ्लाइट (6ई-7439/7422) दोपहर 12.25 बजे इंदौर से रवाना होकर 2 बजे शिर्डी पहुंचेगी, वहीं दोपहर 3.25 बजे शिर्डी से रवाना होकर शाम 5 बजे इंदौर आएगी।
– उदयपुर फ्लाइट (6ई-7424/7438) शाम 5.20 बजे इंदौर से उदयपुर के लिए रवाना होगी और 6.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहां से 6.40 बजे रवाना होकर शाम 7.50 बजे इंदौर आएगी।

पहले ही दिन निरस्त हुई अहमदाबाद की नई फ्लाइट
आज से लागू समर शेड्यूल में इंडिगो एयर लाइंस द्वारा अहमदाबाद के लिए दो और लखनऊ के लिए एक नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी। इसमें से अहमदाबाद के लिए घोषित की गई सुबह की उड़ान को कंपनी ने पहले ही दिन निरस्त कर दिया है। तय शेड्यूल के मुताबिक यह फ्लाइट (6ई-7173/7175) को सुबह 6.50 अहमदाबाद से इंदौर आकर 7.10 बजे वापस जाना था, लेकिन कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए इसे निरस्त कर दिया है, जिससे इसके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नई उड़ानों से बढ़ेगी यात्री संख्या
आज से लागू हो रहे शेड्यूल में एलाइंस एयर गोवा और दिल्ली के लिए नई उड़ानें शुरू कर रहा है। इसके साथ ही इंडिगो की उदयपुर, शिर्डी, अहमदाबाद और लखनऊ की उड़ानें भी शुरू हुई हैं, वहीं 30 मार्च से दुबई की नई उड़ान और 31 से शारजाह की उड़ान शुरू होगी। इसी तरह 1 मई से इंडिगो सूरत और पहली बार राजकोट के लिए भी उड़ानें शुरू करेगा। नई उड़ानों के शुरू होने से यात्री संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share:

Next Post

इंदौर की दोनों जेलों में 782 कैदी उपवास पर

Sun Mar 26 , 2023
340 मुस्लिम पुरुष और महिला बंदी भी रख रहे हैं रोजा इंदौर। आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और रमजान माह (Ramadan month) के चलते इंदौर (Indore) की दोनों सेंट्रल और जिला जेल ( District Jail) में विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे महिला और पुरुष बंदी इन दिनों भक्तिभाव में लगे हुए हैं। […]