खेल

बल्लेबाजों के दिमाग में हौवा बन गई थी इंदौर की पिच, इंडिया की हार पर फूटा पूर्व क्रिकेटरों का गुस्‍सा

इंदौर (Indore)। भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Indian legend Sunil Gavaskar) ने तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दिमाग में पिच का हौवा बना लिया। गावस्कर ने कहा- बल्लेबाज अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए। अगर आप विकेट को देखें तो भारतीय बल्लेबाज (Indian batsman) अपनी गलती और गलत शॉट चयन के कारण आउट हुए। कहीं न कहीं आत्मविश्वास की कमी झलकी चूंकि रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी बल्लेबाज पहले दो मैचों में बेहतर रन नहीं बना सके। रोहित ने नागपुर में शतक लगाया था। जब आप बल्ले से रन नहीं निकले होते तो बल्लेबाजी में इस तरह की असहजता देखने को मिलती है। जिस तरह से उन्होंने गेंदों का सामना किया इससे यह पता लग रहा था।

पूर्व सलामी बल्लेबाज (former opener) ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज पिच पर गेंद को उतना आगे बढ़कर नहीं खेल रहे थे, जितना उन्हें खेलने की जरूरत थी। उन्होंने पिच को अपने ऊपर हावी होने दिया। पहली पारी से भी ज्यादा दूसरी पारी में पिच उनकी दिलो-दिमाग में चलती रही। हमने पहली पारी में 60-70 रन कम बनाए। अगर हमने पहली पारी में 160-170 रन बनाए होते तो तस्वीर अलग होती।


जडेजा की नो बॉल के कारण गंवाया मैच
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पहली पारी में शून्य और आठ रन पर दो जीवनदान मिले। एक बार वह रवींद्र जडेजा की नो बॉल पर बच गए और दूसरी बार उनके खिलाफ डीआरएस नहीं लिया गया। नो बॉल के बारे में दिग्गज गावस्कर ने कहा कि इस नो बॉल के कारण भी मैच गंवाना पड़ा क्योंकि उसके बाद लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने 96 रन की साझेदारी की, जबकि भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। मेरी नजर में यही से मैच बदला। इस नो बॉल के कारण हमने मैच गंवाया। चौथा और अंतिम टेस्ट 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अति आत्मविश्वास ले डूबा। शास्त्री ने कहा कि एक ऐसी पिच पर जिस पर पहले ही दिन से घुमाव और असमतल उछाल था, उस पर बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश की। भारतीय बल्लेबाजों को अपने मैदान पर अति आत्मविश्वास का खामियाजा भुगतना पड़ा।

उन्होंने कहा कि जब आप चीजों को लापरवाही या असहजता के साथ लेते हो तो इस तरह का नतीजा हो सकता है। आप कुछ खराब खेले गए शॉटों को देखें और इन हालात में अनावश्यक हावी होने की मंशा भी नुकसान करती है। आपको इन सब चीजों पर मंथन करने की जरूरत है।

मैच में क्या हुआ?
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले ही सत्र में सात विकेट गंवा दिए थे। बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन ने पहली बार करियर में पांच विकेट लिए जिससे पहली पारी में भारतीय टीम 109 पर सिमट गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए और 88 रन की बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से मैच जीत लिया।

 

Share:

Next Post

क्वाड देशों की बैठक में जयशंकर का साफ संदेश, बोले- UN में आतंकियों पर न हो राजनीति

Sat Mar 4 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्वाड देशों- ऑस्ट्रेलिया (Australia), भारत (India), जापान (Japan) और अमेरिका (America) के विदेश मंत्रियों (foreign ministers) की शुक्रवार को हुई अहम बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर (Foreign Minister Jaishankar) ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा। पिछले कई सालों से संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में चीन […]