टेक्‍नोलॉजी

Infinix Smart HD 2021 स्‍मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लांच, जानें कीमत व फीचर्स


आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति देखने को मिल रही है ।स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफीनिक्स भारत में नया स्मार्टफोन Smart HD 2021 लॉन्च करने की योजना बना चुकी है । यह कंपनी का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। आपको जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को लांच करने की तारीख व इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है । इसके अलावा Infinix Smart HD 2021 फोन के कुछ खास फीचर्स सामने आ गये हैं । कंपनी फोन के अलावा अपना पहला एंड्रॉयड टीवी भी लाने जा रही है। टीवी की जानकारी भी कंपनी ने साझा कर दी है।

Infinix Smart HD 2021 स्‍मार्टफोन की कीमत
इस फोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। इससे जुड़ा टीजर पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। टीजर पेज के मुताबिक, फोन 16 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है और इसी दिन इसकी पहली सेल भी होगी। कीमत की बात करें तो यह 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन का एक बड़ा फीचर इसकी 5000mAh की बैटरी रहने वाली है।

क्या होंगे फोन के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6।1 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1560×720 पिक्सल्स होगा। फोन में 1।2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Infinix Smart एंड्रॉयड टीवी
कंपनी भारत में अपना पहला X1 Android TV लाने जा रही है। इसे 14 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। टीवी 32 इंच और 40 इंच के दो साइजों में आएगा, जिसमें बेजल लेस डिजाइन देखने को मिल सकता है। टीवी में 24W स्पीकर्स, डॉल्बी ऑडियो, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, और Netflix, HBO Now, जैसे ओटीटी कॉन्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिल सकती है।

Share:

Next Post

कोरोना महामारी के बीच इस डॉक्टर ने मार्च से अब तक नहीं ली एक भी छुट्टी

Sun Dec 13 , 2020
कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने गजब की मिसाल पेश करते हुए दिन रात मरीजों का इलाज किया है। यूएस में भी 58 वर्षीय चिकित्सक और ह्यूस्टन के यूनाइटेड मेमोरियल मेडिकल सेंटर में चीफ ऑफ स्टाफ वॉरेन ने मार्च से अब तक 267 दिनों […]