इंदौर। निगमायुक्त नेकार्यभार संभालते ही मैदान पकड़ लिया है और वे लगातार सफाई व्यवस्था से लेकर निगम से जुड़े प्रोजेक्टों की समीक्षा तो कर ही रहे हैं, वहीं आज सुबह झोनल कार्यालय-3 पर पहुंचे और वहां पर जगह-जगह दीवारों पर सूचनाएं चस्पा देखी तो इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे दीवारें खराब होती है। इसकी बजाय झोनल कार्यालय पर एक ही स्थान पर ऐसा सूचना बोर्ड लगाएं जिसमें सभी आवश्यक जानकारियां का समावेश हो।
इसी के साथ झोनल कार्यालय परिसर में पड़े अनुपयोगी सामान यानी अटाले को भी लटाकर निगम के स्टोर विभाग भिजवाने को कहा। साथ ही चेम्बर चौक होने पर फोन लगाकर समस्या के निराकरण की जानकारी भी ली। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन प्रातकाल के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही शहर के विभिन्न झोनल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में आज प्रात:काल झोनल कार्यालय 03 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान झोनल कार्यालय में जगह-जगह दीवारों पर सूचनाऐं चस्पा की गई थी, जिस पर आयुक्त ने कहा कि जगह-जगह सूचना चस्पा करने से दीवारे खराब हो रही है, इसके स्थान पर झोनल कार्यालय पर एक ही स्थान पर सूचना बोर्ड पर आवश्यक सूचनाऐं चस्पा करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोनल कार्यालय परिसर के अवलोकन के दौरान अनुपयोगी सामान बडी मात्रा में पडा होने पर समस्त अनुपयोगी सामान को निगम के स्टोर विभाग में भेजने के निर्देश दिये गये। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोनल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान झोन के कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतो का अवलोकन किया गया, शिकायत पंजी में से शिकायतकर्ता वार्ड क्रमंाक 58 में शिव विलास पैलेस में निवारत श्री अंकित गर्ग द्वारा चेम्बर चौक होने की शिकायत दर्ज की गई थी, इस पर आयुक्त द्वारा अंकित गर्ग से फोन पर चर्चा की गई, और शिकायत के संबंध में जानकारी ली गई।
अब निगमकर्मियों को हर माह की पहली तारीख को मिल जाएगा वेतन
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों/झोनल/स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, निगम के विभिन्न विभागों, शाखाओं, झोनल कार्यालयों के अधिकारियो, कर्मचारियो सहित निकाय में कार्यरत समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो को प्रतिमाह दिनांक 01 को वेतन भुगतान किये जाने को लेकर अपने अधीनस्थ विभाग/ शाखा/झोन अंतर्गत कार्यरत समस्त नियमित / विनियमित/अस्थाई कर्मचारियों / श्रमिकों का वेतन भुगतान देयक की समस्त प्रकियाऐं पूर्ण के संबंध में निर्देशित किया गया। आयुक्त द्वारा श्रमिकों का वेतन भुगतान देयक की समस्त प्रकियाऐं पूर्ण की जाकर प्रतिमाह की 01 तारीख तक आवश्यक रूप से लेखा शाखा में प्रस्तुत करते हुए, प्रतिमाह की 1 तारीख को शासन निर्देशासनुसार वेतन भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved