नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-59 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 220 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में जब राजस्थान की टीम उतरी तो यशस्वी जायसावल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का तूफान देखने को मिला.
इस आईपीएल के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की खास बात ये रही की वैभव ने एक भी सिंगल या डबल नहीं लिए. बल्कि सारे रन छक्के और चौके की मदद से बनाए. वैभव ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. करीब 267 के स्ट्राइक रेट से वैभव ने रन बनाए.
RR ने इस मैच में 2.5 ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. ये इस सीजन किसी भी टीम द्वारा सबसे तूफानी शुरुआत है. 2023 में ईडन गार्डन्स में KKR के खिलाफ़ 2.4 ओवर में बनाए गए फिफ्टी के बाद, यह RR के लिए पूरे IPL में दूसरा सबसे तेज़ टीम फिफ्टी है. बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो 12 में से 9 मैच हारकर पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसारंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved