खेल बड़ी खबर

आईपीएल : केकेआर ने सुपर ओवर में हैदराबाद को हराया

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) ने एक रोचक मुकाबले में सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम भी 20 ओवरों में 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिये किया गया। जिसमे बाजी केकेआर के हाथ लगी।

सुपर ओवर में हैदराबाद की तरफ से डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा लॉकी फर्ग्युसन ने संभाला। सुपर ओवर में फर्ग्युसन ने पहली ही गेंद पर वार्नर को बोल्ड कर हैदराबाद की शुरुआत बिगाड़ दी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अब्दुल समद ने दूसरी गेंद पर 2 रन लिए। फर्ग्युसन ने अगली ही गेंद पर समद को बोल्ड कर हैदराबाद को समेट दिया। हैदराबाद ने सुपर ओवर में 2 ही रन बनाए। जवाब में केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करने आए। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला। राशिद ने पहले दो गेंदों पर एक रन लिया। राशिद ने तीसरी गेंद डॉट फेंकी। चौथी गेंद पर कार्तिक ने 2 रन लेकर केकेआर को जीत दिला दी।

हैदराबाद की तरफ से 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो की नई जोड़ी मैदान पर उतरी। इस मैच से पहले बेयरस्टो के साथ डेविड वार्नर पारी की शुरुआत करते थे। विलियमसन और बेयरस्टो ने हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए टीम के लिए 58 रन बनाए। सातवें ओवर में 57 के कुल स्कोर पर केकेआर के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे लॉकी फर्ग्युसन ने पहली ही गेंद पर केन विलियमसन को नितीश राणा के हाथों कैच करवाया।

विलियमसन ने 19 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 29 रन बनाए। फर्ग्युसन ने इसके बाद प्रियम गर्ग को बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। 10वें ओवर में 70 के कुल योग पर वरुण चक्रवर्ती ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। 12वें ओवर में 82 के कुल स्कोर पर फर्ग्युसन ने मनीष पांडे को बोल्ड कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। पांडे ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए। 16वें ओवर में 109 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस ने विजय शंकर को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया।

विजय शंकर ने 7 रन बनाए। 19वें ओवर में 146 के कुल स्कोर पर शिवम मावी ने अब्दुल समद को चलता कर हैदराबाद को छठां झटका दिया। समद ने 23 रन बनाए। हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और मैच ड्रा हो गया। केकेआर की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन ने तीन और पैट कमिंस,शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

केकेआर को शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में 48 रन की साझेदारी की। छठें ओवर की आखिरी गेंद पर टी नटराजन ने राहुल त्रिपाठी को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। त्रिपाठी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 12वें ओवर में 87 के कुल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जब राशिद खान ने उन्हें 36 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवाया।

इसके ठीक बाद विजय शंकर ने नितीश राणा का विकेट हासिल किया इस बार भी कैच गर्ग ने ही पकड़ा। राणा ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक हक्के की बदौलत 29 रन बनाए। 15वें ओवर में 105 के कुल स्कोर पर टी नटराजन ने आंद्रे रसेल को 9 रन के स्कोर पर विजय शंकर के हाथों कैच करवाया। आखिर में कप्तान इयोन मोर्गन ने 23 गेंद पर 34 रन बनाए जबकि पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद पर 29 रन की तेज पारी खेली। दोनों ने मिलकर 58 रन की साझेदारी कर टीम को 163 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

हैदराबाद के लिये टी नटराजन ने दो,विजय शंकर,राशिद खान और बासिल थंपी ने 1-1 विकेट लिया। आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव किये गए हैं। कोलकाता ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कुलदीप यादव वहीं क्रिस ग्रीन की जगह लॉकी फुर्ग्युसन को जगह दी गई है। जबकि हैदराबाद ने खलील अहमद की जगह बासिल थंपी तो शाहबाज नदीम की जगह अब्दुल समद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पीसीबी ने नेशन टी-20 कप के दौरान बायो सिक्योर बबल तोड़ने पर व्यक्त की निराशा

Mon Oct 19 , 2020
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) रावलपिंडी में खेले जा रहे नेशन टी-20 कप के दौरान नौ खिलाड़ियों और तीन अधिकारियों द्वारा बायो सिक्योर बबल के तोड़ने पर निराशा व्यक्त की है। पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक नदीम खान ने एक बयान में कहा, “पीसीबी इस बात से हताश और निराश है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों […]