खेल बड़ी खबर

आईपीएलः मुम्बई इंडियन्स छठी बार फाइनल में, दिल्ली को एकतरफा मैच में 57 रन से हराया

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुरुवार की रात मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की अर्धशतकीय तथा हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी । जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत इस एकतरफा मैच ने मुम्बई ने दिल्ली को 57 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मुम्बई आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई। मुम्बई इस जीत के साथ छठी बार फाइनल में पहुंची है।

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर मुम्बई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट मात्र 16 रन के स्कोर पर गिर गया। रोहित बिना खाता खोले आर. अश्विन के शिकार बने। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया,. लेकिन 78 रन के स्कोर पर डी काक भी पवैलियन लौट गए। डीकाक ने 25 गेंदों पर पांच चौकों और छक्के की मदद से 40 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार ने ईशान किशन के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 100 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार भी आउट हो गए। उन्होंने 38 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड भी बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। इसके बाद क्रुणाल पांड्या भी 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन ईशान किशन ने हार्दिक अश्विन के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए करारे शाट लगाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

मुम्बई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर बनाया। ईशान ने 30 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 55 तथा हार्दिक ने मात्र 14 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से अश्विन ने 29 रन पर तीन विकेट लिए जबकि नोर्त्जे ने 50 रन पर एक विकेट और स्टॉयनिस ने पांच रन पर एक विकेट लिया। सैम्स ने चार ओवर में 44, रबादा ने चार ओवर में 42 और पटेल ने तीन ओवर में 27 रन दिए।

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके पहले तीनों बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को शून्य के स्कोर पर पवैलियन लौटा दिया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने शून्य के स्कोर पर ही शिखर धवन को भी चलता कर दिया। दिल्ली को चौथा झटका भी जल्दी ही लगा और 20 रन के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यन 12 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने। रिषभ पंत भी तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और अक्षर पटेल ने पारी को संभालने का प्रयास किया और टीम को अच्छे शाट खेलते हुए कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन स्टोयनिस को बुमराह ने 112 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।

स्टोयनिस ने 46 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। इसके बाद डेनियल सैम्स भी बिना खाता खोले आउट हो गए। अक्षर पटेल का विकेट भी 141 रन के स्कोर पर गिर गया। उन्होंने 33 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। इसके अलावा कसिगो रबाडा ने नाबाद 15 रन बनाए। दिल्ली की टीम 20 ओवर में माज्ञ 143 रन ही बना सकी और यह मैच मुम्बई ने 57 रन से जीत लिया। मुम्बई की तरफ से बुमराह ने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर चार विकेट लिए। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने दो, क्रुणाल पांड्या ने एक और कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट अपने नाम किया।

इस जीत के साथ मुम्बई आईपीएल के फाइनल में छठी बार पहुंची है, जबकि दिल्ली का हार के साथ ही पहली बार फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पर पानी फिर गया। हालांकि, अभी उसकी उम्मीद समाप्त नहीं हुई है। दिल्ली के पास अभी एक फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। दूसरे क्वालीफायर मैच के विजेता के साथ दिल्ली का मुकाबला होगा। उस मैच में अगर दिल्ली जीत दर्ज करेगी तो फाइनल में पहुंच सकती है।

Share:

Next Post

रिलायंस रिटेल में पीआईएफ करेगी 9555 करोड़ रुपये का निवेश

Fri Nov 6 , 2020
– 9555 करोड़ रुपये के निवेश से मिलेगी 2.04 फीसदी हिस्सेदारी नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के रिलायंस रिटेल में सऊदी अरब की पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) 2.04 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1.3 बिलियन डॉलर (9,555 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। आरआईएल ने इस निवेश की जानकारी देते हुए कहा कि पीआईएफ दुनिया के […]