img-fluid

इजरायल से युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार सामने आए ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई

July 06, 2025

तेहरान। इजरायल से युद्ध (Israeli war) शुरू होने के बाद पहली बार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम (Public event) में दिखे हैं। वह आशूरा से जुड़े एक शोक समारोह में शामिल हुए। खामेनेई के सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आने से नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे।

एजेंसी के मुताबिक, ईरानी राज्य टेलीविजन ने अशूरा के मौके पर आयोजित एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम की फुटेज प्रसारित की, जिसमें खामेनेई काले पारंपरिक वस्त्रों में कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करते दिखाई दिए। उपस्थित लोगों ने ‘लब्बैक या हुसैन’ के नारे लगाए और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


यह सार्वजनिक उपस्थिति 13 जून को शुरू हुई जंग के बाद पहली बार है, जब खामेनेई किसी जनसमूह के बीच नजर आए। इस दौरान उन्होंने कोई प्रत्यक्ष बयान नहीं दिया था और ना ही किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे ते। उन्होंने रिकॉर्डेड वीडियो संदेशों के जरिए ही जनता से संवाद किया था।

क्यों छिपे थे खामेनेई?
ईरानी अधिकारियों ने पहले कहा था कि खामेनेई की गैर-मौजूदगी सुरक्षा कारणों से थी। युद्ध के पहले कुछ दिनों में जब इजरायली हवाई हमले अपने चरम पर थे, तब उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें सार्वजनिक उपस्थिति से दूर कर दिया गया। विपक्ष और अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों के बीच यह चर्चा जोरों पर थी कि खामेनेई किसी बंकर या सुरक्षित स्थान पर हैं। हालांकि, ईरानी प्रशासन ने बार-बार यह स्पष्ट किया कि वे स्वस्थ और नियंत्रण में हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि खामेनेई की यह सार्वजनिक वापसी न केवल उनकी सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास को दर्शाती है, बल्कि यह ईरान की जनता और विरोधियों के लिए एक प्रतीकात्मक संदेश भी है। यह संदेश देने की कोशिश है ईरान का नेतृत्व जंग के बावजूद स्थिर और सक्रिय है।

Share:

  • बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के दलित प्रोफेसरों ने लगाया जातिगत भेदभाव का आरोप, दी इस्तीफे की धमकी

    Sun Jul 6 , 2025
    बेंगलुरु। बेंगलुरु यूनिवर्सिटी (Bangalore University) में दलित प्रोफेसरों (Dalit professors) ने वाइस-चांसलर को पत्र लिखकर इस्तीफे की धमकी दी है। उनका आरोप है कि नियुक्तियों में जातिगत भेदभाव (Caste Discrimination) हो रहा है और सर्विस से जुड़े लाभों से उन्हें वंचित किया जा रहा है। 2 जुलाई को वाइस-चांसलर प्रोफेसर डॉ. जयकारा शेट्टी (Vice-Chancellor Professor […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved