img-fluid

हमास से इजरायल को करनी पड़ी 1 के बदले 30 वाली डील, लंबे समय बाद शांति कायम करने पर अमल

January 17, 2025

नई दिल्‍ली । इजरायल और हमास (Israel and Hamas)के बीच लंबे समय तक चली अगर-मगर के बाद सीजफायर(ceasefire) हो गया है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू(PM Benjamin Netanyahu) ने सीजफायर डील को मंजूरी(Ceasefire deal approved) दे दी है और अब कैबिनेट से भी इसे पारित किया जाएगा। इस मामले में गुरुवार को पसोपेश की स्थिति पैदा हो गई थी, जब नेतन्याहू ने कहा कि अभी सीजफायर नहीं हुआ है। उन्होंने हमास पर अंतिम समय में कुछ शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया था, लेकिन अब गुड न्यूज आई है। इससे माना जा रहा है कि हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू हो जाएगा। कैबिनेट में भी अब इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। यह सीजफायर अमल में आया तो मध्य पूर्व में लंबे समय बाद शांति होगी।आइए जानते हैं, हमास और इजरायल के बीच सीजफायर डील में क्या-क्या…

– शुरुआती सीजफायर 6 सप्ताह का होगा। इस दौरान इजरायल की फोर्सेज सेंट्रल गाजा से वापस लौटेंगी। इसके अलावा उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों की वापसी होगी।


-इस डील के तहत मानवीय सहायता की सामग्री वाले 600 ट्रकों को गाजा में एंट्री की परमिशन दी जाएगी। इनमें से 50 ट्रकों में ईंधन रहेगा।

-हमास के पास अब भी 33 लोग बंधक हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमास का कहना है कि वह सीजफायर डील के तहत हर सप्ताह तीन लोगों को छोड़ेगा।

– अपने एक नागरिक के बदले में इजरायल ने 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर सहमति जताई है।

-सीजफायर का पहला चरण 6 सप्ताह यानी 42 दिन का होगा। इस अवधि में हमास ने हर सप्ताह तीन इजरायलियों को छोड़ने पर सहमति जताई है। वहीं इजरायल सप्ताह में 90 फिलिस्तीनी छोड़ेगा।

– सीजफायर के दूसरे चरण पर वार्ता पहले राउंड के 16वें दिन के बाद से शुरू होगी। इसमें तय होगा कि बचे हुए लोगों को कैसे छोड़ जाएगा। हमास का कहना है कि वह सारे बंधकों को तभी छोड़ेगा, जब इजरायल का एक-एक सैनिक गाजा से निकल जाए।

– तीसरे चरण में सभी शवों को भी वापस लौटाया जाएगा। इसके अलावा गाजा में पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस तरह तीन राउंड में सीजफायर की डील पूरी होगी।

Share:

पत्नी का शराब पीना क्रूरता नहीं, तलाक के अहम मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

Fri Jan 17 , 2025
नई दिल्‍ली । अगर कोई पत्नी शराब(Wife drinking alcohol) पीती है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह क्रूर है। क्रूरता तबतक (cruelty until)नहीं माना जाएगा जबतक वह असभ्य व्यवहार(rude behavior) न करे। तलाक के एक महत्वपूर्ण फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि केवल इसलिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved