img-fluid

गाजा को श्मशान बना गया इजरायल, मलबे से दो दिन में 200 लाशें निकाली; सर्चिंग जारी

January 23, 2025

नई दिल्‍ली । इजरायल और हमास (Israel and Hamas)के बीच 15 महीनों से चली जंग बीते रविवार को सीजफायर के बाद रुक (stopped after ceasefire)गई। महीनों चली इस जंग में सबसे ज्यादा नुकसान गाजावासियों(Gazans suffer the most) को झेलना पड़ा। उनके अपने, रिश्तेदार, घर, अस्पताल, स्कूल सबकुछ खत्म हो गया। गाजा श्मशान का ढेर बन चुका है। इस जंग में कम से कम 47 हजार गाजावासियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इजरायली सेना गाजा में अपना हमला भले ही रोक चुकी है, लेकिन बर्बादी के निशान अभी भी गाजावासियों को रुला रहे हैं। स्टेट मीडिया ने एक बयान में कहा कि मलबे से दो दिन में 200 लाशें निकाली जा चुकी हैं। संयुक्त राष्ट्र ने क्षति का आंकलन करते हुए कहा कि गाजा में तबाही के निशान इतने गहरे और ज्यादा हैं कि मलबा हटाने में खरबों का खर्च आएगा और 21 साल लग जाएंगे।

इस बीच अभी भी इजरायल का वेस्ट बैंक के जेनिन में हमास के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इजरायल जेनिन को अपना हिस्सा बताता है और हमास की मौजूदगी को घुसपैठ। बीते दो दिन में यहां ऑपरेशन में 120 लोगों की जान जा चुकी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मरने वालों में कितने आतंकी और कितने आम नागरिक थे। बुधवार को कम से कम 10 फिलिस्तीनियों की जान चली गई।

दो दिन में मलबे से निकलीं 200 लाशें


हमास और इजराइल के बीच रविवार से प्रभावी हुए संघर्षविराम के बाद नागरिक सुरक्षा एजेंसी और चिकित्सा स्टाफ ने लगभग 200 शव बरामद किए हैं। गाजा के शिक्षा मंत्रालय युद्ध में लगभग 15000 स्कूली बच्चे और शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले 800 लोग मारे गए। मंत्रालय के अनुसार, इजरायली बमबारी से गाजा में 95 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थान क्षतिग्रस्त हो गए तथा 85 प्रतिशत बंद हो गए।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में खुलासा

इस महीने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक क्षति आकलन रिपोर्ट में बताया गया है कि इजराइल की बमबारी के बाद बचे 50 मिलियन टन से अधिक मलबे को साफ करने में 21 साल का समय लग सकता है और इसकी लागत $1.2 बिलियन तक हो सकती है।

साउथ लेबनान में भी इजरायल का ऐक्शन

उधर, लेबनान में सीजफायर के बावजूद इजरायली सेना का हमला जारी है। लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी के अनुसार, इजराइली सेना ने तायबे गांव में घरों को जलाने और नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह गांव सीमा के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है। स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने पड़ोसी गांव कफर किला में एक बड़े धमाके की भी सूचना दी है, जिसे पूरे क्षेत्र में सुना गया। इजराइली सेना दक्षिणी लेबनान में प्रतिदिन हमले कर रही है। बता दें कि बीते 27 नवंबर को इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्षविराम लागू हुआ था।

Share:

भारत से खराब संबंध के बीच पाकिस्तान-बांग्लादेश में बढ़ी करीबी! अब ISI का डेलिगेशन ढाका पहुंचा

Thu Jan 23 , 2025
नई दिल्‍ली । भारत के साथ तनाव (Tension with India)के बीच बांग्लादेश और पाकिस्तान(Bangladesh and Pakistan) में मानो करीबी बढ़ रही है. बांग्लादेश आर्म्ड फोर्सेज(Bangladesh Armed Forces) के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल कमर-उल-हसन के इस्लामाबाद दौरे के बाद, अब पाकिस्तान आईएसआई की एक हाई लेवल टीम ढाका पहुंची है. इसमें मेजर जनरल शाहिद अमीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved