बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में भीषण गर्मी में ITBP की फिजिकल परीक्षा, गर्मी में दौड़ लगवाने से एक मौत


भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती की फिजिकल परीक्षा पिछले दिनों स्थगित हो चुकी है लेकिन भीषण गर्मी में सोमवार से आईटीबीपी की भर्ती का फिजिकल टेस्ट शुरू हुआ है। इसमें आज एक अभ्यर्थी ने दौड़ लगाई और उसकी तबियत बिगड़ गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

बताया जाता है कि आईटीबीपी की भर्ती परीक्षा में सोमवार से गौर जमतरा में फिजिकल टेस्ट शुरू हुआ है। उसमें आज बालाघाट के आमगांव का 21 साल का दिनेश शामिल हुआ था। दिनेश ने फिजिकल टेस्ट देने के लिए आज सुबह आठ बजे दौड़ लगाई थी। इसमें उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई। दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव परीक्षण गृह में रख दिया गया।


पुलिस भर्ती में परीक्षा में हो चुकी दो की मौत
गौरतलब है कि पिछले दिनों जबलपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में दो अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। उनकी भी गर्मी में फिजिकल टेस्ट देने की वजह से तबियत बिगड़ी थी और मौत हो गई थी। इसके चलते मध्य प्रदेश पुलिस की आरक्षक भर्ती का फिजिकल टेस्ट स्थगित हो गया था और अब यह दो जून से होना है। मगर आईटीबीपी ने पुलिस आरक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दो मौतों के बावजूद अपनी भर्ती के फिजिकल टेस्ट को जारी रखा है।

Share:

Next Post

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल के साथ गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती

Sat May 21 , 2022
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का फैसला लिया है. पेट्रोल की कीमत 8 और डीजल की कीमत में 6 रुपये की कटौती की जाएगी. वहीं एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की जाएगी.