img-fluid

Jaffar Express Train: बीएलए का दावा-अब भी कई लोग कब्जे में, PAK सेना ने कहा- ऑपरेशन खत्म

  • March 14, 2025

    नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री(Prime Minister of Pakistan) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान (Balochistan)पहुंचे और कानून-व्यवस्था का जायजा (review of law and order)लिया। उनके साथ डिप्टी पीएम मुहम्मद इशाक डार, सूचना-प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार, योजना-विकास मंत्री अहसान इकबाल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री मीर खालिद मगसी व अन्य अधिकारी भी थे।

    आजादी की मांग कर रहे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने ट्रेन बंधक संकट खत्म होने का दावा किया है जबकि घटना को अंजाम देने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) का दावा है कि अब भी कई लोग उसके कब्जे में हैं।


    इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान पहुंचे और कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ डिप्टी पीएम मुहम्मद इशाक डार, सूचना-प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार, योजना-विकास मंत्री अहसान इकबाल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री मीर खालिद मगसी व अन्य अधिकारी भी थे। पीएम शरीफ का दौरा सेना की ओर से संकट खत्म होने के एक दिन बाद हुआ है। बीएलए के लड़ाकों ने मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी कर 200 से अधिक यात्रियों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के जवानों को बंधक बना लिया था।

    पाकिस्तान ने फिर उगला जहर, आतंक के लिए भारत पर लगाया आरोप

    पाकिस्तान ने एक बार फिर जहर उगलते हुए कहा कि भारत अपने पड़ोसियों को अस्थिर करने में जुटा है और पूरी दुनिया में लोगों को मरवा रहा है। दुर्भाग्य से हमारे क्षेत्र में कई ताकतें शांति नहीं चाहतीं। बलूचिस्तान में ताजा आतंकी हमला भी विदेश में बैठे आकाओं ने करवाया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली खान ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, आतंकवादी लगातार अफगानिस्तान स्थित साजिशकर्ताओं के संपर्क में थे।

    पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तार सरकार से मांग करता रहा है कि अपनी जमीन का इस्तेमाल बीएलए जैसे समूहों को न करने दे। हमने इस घटना के बाद भी अफगानिस्तान से मांग की है कि इसके योजनाकारों, धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। इसपर एक पत्रकार ने सवाल किया कि अतीत में पाकिस्तान सरकार हमेशा आतंकी घटनाओं के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराती थी।

    Share:

    Holika Dahan 2025 : होलिका दहन पर 12 घंटे 51 मिनट तक रहा भद्रा का प्रभाव

    Fri Mar 14 , 2025
    नई दिल्ली। होलिका दहन (Holika Dahan) हर साल फाल्गुन पूर्णिमा (Falgun Purnima) की रात को किया जाता है, लेकिन इस साल 2025 में होलिका दहन (Holika Dahan) पर भद्रा का प्रभाव (Effect of Bhadra) रहा। भद्रा के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है। इस वर्ष होलिका पर भद्रा का प्रभाव 12 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved