मनोरंजन

Jaya Prada को आज भी है Sridevi से बात न करने का मलाल, सुनाया दिलचस्प किस्सा

मुबंई। देश के सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट पर इस वीकेंड बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) आने वाली हैं। जया प्रदा के सामने शो के कंटेस्टेंट्स एक से एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे। संगीत की इस महफिल में जया प्रदा के गानों से शो में मौजूद हर शख्स और दर्शक झूमेंगे ही, लेकिन साथ ही जया प्रदा अपने फिल्मी करियर के दौरान के उन किस्सों का भी जिक्र करेंगी, जिन्हें शायद ही कोई जानता हो।

इस दौरान जया प्रदा अपनी श्रीदेवी (Sridevi) के साथ उस ऑफ स्क्रीन दुश्मनी का भी जिक्र करेंगी, जो कि सालों तक चली। दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर दो बहनों की भूमिका ऐसे निभाती थीं, मानो दोनों की केमिस्ट्री ऑफ स्क्रीन भी काफी जमती हो, लेकिन ऐसा नहीं था। सेट पर दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करती थीं, इसका खुलासा जया प्रदा ने खुद इंडियन आइडल 12 के सेट पर किया। साथ ही यह भी बताया कि कैसे जितेंद्र और राजेश खन्ना ने दोनों की बातचीत करवाने की कोशिश की थी।


जया प्रदा ने कहा- “मैं कह सकती हूं कि मैं बहुत ही भाग्यशाली इंसान हूं। हमारे (जया प्रदा और श्रीदेवी) बीच कोई पर्सनल शिकायतें नहीं थी, लेकिन हमारी केमिस्ट्री कभी मैच ही नहीं हुई। स्क्रीन पर दो अच्छी बहनों की भूमिका निभाने के बावजूद हम दोनों ने कभी भी एक दूसरे के साथ आंख से आंख नहीं मिलाई। डांस से लेकर ड्रेस तक हम दोनों एक दूसरे को कंपीट करते थे। जब भी डायरेक्टर्स हमें सेट पर एक दूसरे से मिलवाते तो हम एक दूसरे से मिलकर अपने-अपने काम पर लौट जाते थे।”

श्रीदेवी और जया के बीच बात कराने की कोशिश वाला किस्सा शेयर करते हुए जय प्रदा ने कहा- “मुझे याद है कि फिल्म ‘मकसद’ के शूट के दौरान जीतू जी यानी जितेंद्र (Jeetendra) और राजेश खन्ना जी (Rajesh Khanna) ने हमें एक घंटे के लिए मेकअप रूम में बंद कर दिया था। उन्हें लगा था कि दोनों एक कमरे में रहेंगी तो एक दूसरे से बात करना शुरू कर देंगी, लेकिन हम दोनों ने एक दूसरे से एक शब्द तक नहीं बोला। इसके बाद दोनों बॉलीवुड सुपरस्टार ने हम दोनों को लेकर हार मान ली थी।”

श्रीदेवी से बात न करने का मलाल जया प्रदा को आज भी है। जया प्रदा ने उस दिन को भी याद किया जब उन्हें श्रीदेवी के निधन की खबर मिली थी। जया प्रदा ने कहा- “जब मुझे यह खबर मिली कि वे हमें छोड़कर जा चुकी हैं, तो मुझे काफी दुख पहुंचा। यह मुझे आज भी दुखी करता है और मैं उन्हें बहुत याद करती हूं, क्योंकि खुद को अकेला महसूस करती हूं। मैं यह भी कहना चाहूंगी कि अगर कहीं भी वह मुझे सुन रही हैं, तो मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि काश हम दोनों एक दूसरे से बात कर पाते।”

Share:

Next Post

जनता कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमना पड़ा महंगा, 129 लोगों को खानी पड़ी जेल की हवा

Wed Apr 21 , 2021
इंदौर। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए इंदौर में बुधवार से शुरू ‘जनता कर्फ्यू’ (Janta Curfew In Indore) शुरू हो गया है। इस दौरान कथित रूप से बेवजह सड़क पर घूमते पाए गए 129 लोगों को अस्थायी जेल (Temporary Jail) की हवा खानी पड़ी। सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ […]