बड़ी खबर

बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में जगह न मिलने से जदयू विधायक नाराज


पटना । बिहार में (In Bihar) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्रिमंडल विस्तार में (In Cabinet Expansion) जगह न मिलने से (Due to Lack of Place) जदयू के कुछ विधायक (Some JDU MLAs) नाराज बताए जा रहे हैं (Are said to be Angry) । बताया जा रहा है कि परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार, विधायक पंकज कुमार मिश्रा, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार और मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह और केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा नाराज हैं।


सूत्रों का कहना है कि राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी ये विधायक शामिल नहीं हुए। ये सभी विधायक भूमिहार जाति से बताए जा रहे हैं। नाराज विधायक इस मामले में हालांकि खुल कर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। विधायक संजीव कुमार ने हालांकि मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, तुम से पहले वो जो इक श़ख्स यहां त़ख्त-नशीं था, उसको भी अपने खुदा होने पे, इतना ही यकीं था। इस तस्वीर में नाराज चार विधायक बैठे दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने नए मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 31 नए मंत्रियों को शामिल किया। जिसमें प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से 16 मंत्री शामिल हैं।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें आ गया ZTE का नया स्‍मार्टफोन, जानें किन खूबियों से है लैस

Wed Aug 17 , 2022
नई दिल्‍ली। चीनी टेक कंपनी ZTE ने चीन में Yuanang Series के तहत एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ZTE Yuanhang 30S चीनी बाजार में प्रवेश करने वाला लेटेस्ट फोन है और यह कुछ बेहतरीन घरेलू-संचालित कम्पोनेंट्स के साथ आता है. स्मार्टफोन 6nm EUV प्रक्रिया से निर्मित Unisoc T760 चिपसेट द्वारा संचालित है. ZTE […]