
हरदा. हरदा (Harda) में दिल दहला देने वाला अपराध (Crime) हुआ. यहां एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी का अंगूठा दांत से काट दिया. बात ये थी कि बहू प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) की तैयारी कर रही थी. इसी बात से जेठ उससे नाराज रहता था. बहू का कहीं सलेक्शन हो जाए इसलिए उसने अंगूठा (Thumb) काट दिया ताकि वो परीक्षा ही न दे पाए.
हरदा शहर में एक हैवानियत(savagery) भरा मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सतीश साकल्ले ने अपने छोटे भाई की पत्नी के हाथ का अंगूठा काट डाला. उसने बहू का हाथ मुंह में दबा लिया और तब तक काटता रहा जब तक अंगूठा नहीं कट गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
खून निकलने पर महिला वहां से भागकर बाहर आयी और जिला अस्पताल पहुंची. अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज किया उसके बाद पीड़िता ने पति के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने बताया कि उसका जेठ उसके प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने से नाराज रहता था. वो नौकरी नहीं करने देना चाहता. पीड़िता की आने वाले दिनों में टायपिंग का एक्जाम है. साथ ही वो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
सिटी कोतवाली थाने के टीआई प्रवीण चढ़ोकर ने बताया कि पूछताछ में पीड़िता ने कहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और पीड़िता के जेठ ने उसके हाथ का अंगूठा काट लिया. मामला दर्ज किया गया है आरोपी की गिरफ्तारी की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved