आचंलिक

जिलाबदर भीमा तलवार लिए घूमता मिला, कैंट पुलिस ने लगाई रासुका, भेजा जेल

  • लूट, रंगदारी, मारपीट के मामले पंजीबद्ध
    कैंट पुलिस टीम को 5000 का इनाम

गुना। 2 मई की शाम को जिले के कैंट थाना पुलिस को जिलाबदर बदमाश भीमा यादव निवासी ग्राम विलास के कोई बारदात करने की नियत से तलवार लेकर ग्राम विलास स्थित हनुमान मंदिर के पास होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी । प्राप्त सूचना पर कैंट थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई और मौके से जिलाबदर बदमाश भीमा यादव को अवैध तलवार सहित दबोच लिया गया ।
पुलिस देख कर भागा भीमा, पुलिस वालों ने दौड़कर पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई द्वारा जिलाबदर बदमाश की धरपकड हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई । पुलिस टीम ग्राम विलास पहुंची तो गांव के हनुमान मंदिर के सामने एक व्यक्ति हाथ में तलवार लिए खडा हुआ दिखा जिसने पुलिस को देखकर वहां से दौड लगाकर वहां से भागने का प्रायास किया, लेकिन जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तलवार सहित दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम संजीव उर्फ भीमा पुत्र गैंदालाल यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम विलास थाना केंट गुना का होना बताया ।



उल्लेखनीय है कि आरोपी संजीव उर्फ भीमा यादव एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध केंट थाने में लूट, रंगदारी, लडाई-झगडे, मारपीट, अवैध हथियार, जिलाबदर आदेश उल्लंघन इत्यादि गंभीर धाराओं के कुल 17 प्रकरण एवं 09 प्रतिवंधात्मक कार्यवाहियों सहित कुल 26 प्रकरण दर्ज हैं, जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गुना जिला दण्डाधिकारी द्वारा अपने आदेश दिनांक 10 नवम्बर 2022 से जिसके विरूद्ध गुना जिले की सीमा के अलावा आसपास के जिले राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर आदि जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिये जिला बदर आदेश पारित किया गया था, लेकिन बदमाश संजीव उर्फ भीमा यादव के अपनी जिलाबदर अवधि में भी उसके लिये प्रतिबंधित किये गये क्षेत्र गुना में घूमता पाये जाने पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जिसके विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र 363/23, मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं 25बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है ।

पुलिस टीम को एसपी की ओर से 5000 का इनाम।
पुलिस की इस कार्यवाही में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, सउनि जशरथ दिवाकर, प्रधान आरक्षक वीरभान सिंह, प्रधान आरक्षक विपिन ओझा, प्रधान आरक्षक दामोदर धाकड, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक अरविन्द यादव एवं आरक्षक महेन्द्र परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा 05 हजार रूपये के नगद इनाम से पुरूष्कृत किया जा रहा है ।

Share:

Next Post

भारत में तेजी से बढ़ रही अस्थमा के मरीजों की संख्या

Thu May 4 , 2023
उपचार के लिए जागरुकता की जरूरत जबलपुर। अस्थमा के कम निदान और उपचार के लिए विभिन्न योगदान कारकों में रोग जागरूकता की कमी, इनहेलेशन थेरेपी का खराब पालन, निरक्षरता, गरीबी और सामाजिक कलंक शामिल हैं। रोगी अक्सर अपने शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं जो अंतत: उन्हें और अधिक गंभीर स्थिति में ले जाता […]