भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को मध्य प्रदेश में कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया है। जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा की सभा में आ रही भीड़ को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला लिया है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को जन आक्रोश यात्रा में मालवा की जिम्मेदारी मिली है। जीतू पटवारी की सभा में आ रही भीड़ को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें मध्य प्रदेश कैंपेन कमेटी का को-चेयरमैन बनाया है। इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है।
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष है। वहीं जीतू पटवारी मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल और युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री रह चुके है। वर्तमान में जीतू पटवारी प्रदेश की राऊ विधानसभा से विधायक हैं।
नई दिल्ली (New Delhi) । सऊदी अरब (Saudi Arab) ने अपने कच्चे तेल (Crude oil) पर प्रीमियम घटाकर 3.50 डॉलर प्रति बैरल करके ग्लोबल ऑयल मार्केट (global oil market) में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पिछले साल तक सऊदी अरब कच्चे तेल पर लगभग 10 डॉलर की दर से प्रीमियम (premium) वसूल रहा था. […]
लगातार कार्रवाई कर यातायात सुधार के प्रयास इंदौर। इंदौर में यातायात सुधार के लिए किए जा रहे एक के बाद एक प्रयासों में अब लेफ्ट टर्न ब्लॉक कर खड़े रहने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अभी भी कई चौराहे ऐसे हैं, जहां ये स्थिति यथावत है। कल नवलखा क्षेत्र के लेफ्ट टर्न […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना ( Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1140 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 73 हजार 097 और मृतकों […]
फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल, किसी ने कहा वास्तविक सूची ही किसी ने वायरल कर दी इंदौर। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के भोपाल में रहने के कारण कल भाजपा युवा मोर्चा की नगर कार्यकारिणी भी घोषित होते-होते रह गई। बताया जा रहा है कि नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने सूची घोषित करने […]