इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2023 भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जीतू पटवारी को नई जिम्मेदारी, कांग्रेस कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को मध्य प्रदेश में कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया है। जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा की सभा में आ रही भीड़ को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला लिया है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को जन आक्रोश यात्रा में मालवा की जिम्मेदारी मिली है। जीतू पटवारी की सभा में आ रही भीड़ को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें मध्य प्रदेश कैंपेन कमेटी का को-चेयरमैन बनाया है। इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष है। वहीं जीतू पटवारी मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल और युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री रह चुके है। वर्तमान में जीतू पटवारी प्रदेश की राऊ विधानसभा से विधायक हैं।

Share:

Next Post

रूस को टक्‍कर देने अब सऊदी अरब ने कच्चे तेल से घटायी प्रीमियम दर, भारत को होगा फायदा

Fri Sep 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । सऊदी अरब (Saudi Arab) ने अपने कच्चे तेल (Crude oil) पर प्रीमियम घटाकर 3.50 डॉलर प्रति बैरल करके ग्लोबल ऑयल मार्केट (global oil market) में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पिछले साल तक सऊदी अरब कच्चे तेल पर लगभग 10 डॉलर की दर से प्रीमियम (premium) वसूल रहा था. […]