देश राजनीति

JJP ने दुष्यंत चौटाला को बताया 2024 का CM, भाजपा को लग सकता है झटका

चंडीगढ़। महाराष्‍ट्र और बिहार में सत्‍ता परिवर्तन (Change of power in Maharashtra and Bihar) के बाद दूसरे राज्‍यों में भी यह सुगबुहाट होने लगी है। अब माना जा रहा है कि गठबंधन में चल रही हरियाणा में भी कुछ होने के संकेत मिलने लगे हैं, क्‍योंकि जननायक जनता पार्टी ने 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana assembly elections) को लेकर अभी से मंथन शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दल भगवा पार्टी पर दबाव बनाने की लगातार कोशिश कर रही है। इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रही है। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने 2024 में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री बनने की बात कही है।



खबरों की माने तो करनाल में उन्होंने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि हर कोई आगे बढ़ना चाहता है और मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता और राज्य के हर पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं की इच्छा है कि दुष्यंत चौटाला राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनें, हालांकि इससे पहले निशान सिंह ने राज्य मंत्री अनूप धनक के साथ करनाल में पार्टी नेताओं से मुलाकात की और उन्हें पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।

जबकि आदमपुर उपचुनाव के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे तारीख की घोषणा के बाद फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में अपनी जमीन खो चुकी है और वह कैडर बनाने में विफल रही है।

Share:

Next Post

हंबनटोटा में उतरे चीनी जहाज को लेकर भारत-US चिंतित, भारतीय प्रतिष्‍ठानों के जासूसी की आशंका

Wed Aug 17 , 2022
कोलंबो। चीन(China) ने अपनी स्थिति साफ करते हुए मंगलवार को कहा कि उसके हाई-टेक अनुसंधान पोत की गतिविधियों से किसी भी देश की सुरक्षा प्रभावित नहीं होगी। साथ ही उसने यह भी कहा कि किसी भी “तीसरे पक्ष” द्वारा इसे “बाधित” नहीं किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि श्रीलंका(Sri Lanka) के रणनीतिक दक्षिणी बंदरगाह […]