डेस्क: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भारतीय सिनेमा के जाने- माने स्टार हैं और हमेशा ही अपने अभिनय को लेकर चर्चा में रहते हैं. अभिनय के अलावा उन्होंने अपने लुक और डांस के लिए मशहूर ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है में अपने डेब्यू से दर्शकों को इंप्रेस किया था. इससे पहले, उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया था और हमेशा से अभिनय करने की इच्छा रखते थे. हालांकि, पिता राकेश रोशन ने बेटे को बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले एक चेतावनी दी थी. साथ ही कहा था कि किस तरह से एक बार कादर खान ने उनकी जिंदगी नरक बना दी थी. इसी पर यहां हम चर्चा कर रहे हैं.
दरअसल, राकेश रोशन ने एक अभिनेता के रूप में संघर्षों का सामना किया था, इसलिए वे नहीं चाहते थे कि ऋतिक भी उसी दौर से गुजरें. उन्होंने उन्हें सलाह दी कि अगर अभिनय में काम नहीं चलता है तो उन्हें एक बैकअप करियर रखना चाहिए. मास्टरक्लास पर अनुपमा चोपड़ा के साथ पिछले एक इंटरव्यू में ऋतिक ने साझा किया कि उन्होंने स्पेशल इफेक्ट्स पर स्टडी करने पर भी विचार किया था. इंटरव्यू के दौरान जब ऋतिक से उनके बैकअप करियर की योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कैसे दिग्गज अभिनेता कादर खान ने उनके रास्ते को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जिंदगी को नरक में भेजने जैसा कर दिया.
अभिनेता ने उसी इंटरव्यू के दौरान याद किया कि उनके पिता, इंडस्ट्री में संघर्षों से वाकिफ थे, उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें एक करियर ऑप्शन चुनना चाहिए. तब कादर खान ने राकेश रोशन को सलाह दी कि अगर ऋतिक स्पेशल इफेक्ट्स करना चाहते हैं तो उन्हें भागूभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए, जिससे उनके लिए यह अनुभव काफी चुनौतीपूर्ण हो गया. ऋतिक रोशन ने कहा था, ‘हां, वो मेरी जिंदगी का सबसे डरावना वक्त है. मैं एक्टर बनना चाहता था. मेरे पापा ने जो स्ट्रगल किया था, उसके बारे में सोचकर उन्होंने मुझे आगाह किया था. उन्होंने कहा था कि तुम्हारे पास बैकअप में कुछ न कुछ तो होना चाहिए. और फिर मेरी जिंदगी में बहुत प्यारे व्यक्ति आए जो कि मिस्टर कादर खान हैं और उन्होंने मेरी जिंदगी नरक बना दी….’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved