इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शिवराज के लिए महू में हेलीपेड आरक्षित कमलनाथ को बदलना पड़ा स्थान

  • पहले तेलीखेड़ा में उतरने वाले थे अब मानपुर रोड पर उतरेंगे

इंदौर। 14 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) महू जाकर वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पहले उनका हेलीकाप्टर तेलीखेड़ा हेलीपेड (Helicopter Telikheda Helipad) पर उतरने वाला था, लेकिन कल प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि यह हेलीपेड मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लिए आरक्षित किया है। इसके बाद कांग्रेस नेता सकते में आ गए। हालांकि देर शाम तक नए हेलीपेड का स्थान तय कर लिया गया।


अभी मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) का कार्यक्रम तय नहीं है कि वे कितनी बजे महू पहुंचेंगे, लेकिन प्रशासन उनके संभवत: आगमन की तैयारियों को लेकर सारी तैयारियां कर रहा हंै। दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम जिला प्रशसन को मिल गया था और तेलीखेड़ा स्थित हेलीपेड पर उनके हेलीकाप्टर को उतारने की सहमति भी बन गई थी, लेकिन कल ही प्रशासन के अधिकारियों ने कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें तेलीखेड़ा का हेलीपेड नहीं दिया जा सकता, क्योंकि इसे मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके बाद कांग्रेस नेताओं को दूसरा स्थान सुझाया गया, जिसमें आम्बेडकर यूनिवर्सिटी में हेलीपेड बनाना तय हुआ। कांग्रेस नेताओं ने इस पर सहमति दे दी है। अब कांग्रेसी आम्बेडकर यूनिवर्सिटी (Ambedkar University) से स्मारक स्थल तक स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। कमलनाथ सुबह महू पहुंचेंगे और माल्यार्पण के बाद वे मीडिया से चर्चा करेंगे, जिसमें कुछ खुलासे कर सकते हैं। यहां से वे छिंदवाड़ा रवाना हो जाएंगे। दिग्विजयसिंह भी उनके साथ रहेंगे, लेकिन वे कार से महू से इंदौर पहुंचेंगे और यहां के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद भोपाल रवाना होंगे।

Share:

Next Post

भिक्षुक मुक्त शहर के लिए नया अभियान 12 से होगा शुरू

Sat Apr 9 , 2022
रेस्क्यू के लिए संस्था को मिलेगी एंबुलेंस भी इंदौर। भिक्षुक मुक्त शहर (beggar free city) के लिए काम कर रही संस्था 12 अप्रैल से अपना नया अभियान शुरू करेगी। इसमें लोगों को भिक्षा नहीं देने के लिए जागरूक किया जाएगा। संस्था प्रवेश (institution admission) ने पिछले एक महीने से भिक्षुक मुक्त शहर के लिए अभियान […]