मध्‍यप्रदेश

सिख दंगों के आरोपी हैं कमलनाथ, कैसे रह सकता हूं उनके साथ

सलूजा ने पाला बदलते ही गंभीर आरोप मढ़ा…
राहुल से भी अपील… यात्रा से दूर रखें..
भोपाल। कांग्रेस (Congress) छोडक़र भाजपा (BJP) में शामिल हुए नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ 1984 में हुए सिख दंगों के प्रमुख आरोपी हैं। दिल्ली में दंगाई भीड़ का कमलनाथ (Kamal Nath) ने नेतृत्व किया था। कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमृतसर से आए सिख धर्मगुरुओं ने भी 1984 दंगों में कमलनाथ (Kamal Nath) की भूमिका बताई, जिसके बाद मेरी आंखें खुल गईं। हमारे धर्म के निर्दोष लोगों की हत्या करने में शामिल कांग्रेस नेता के साथ मैं कैसे रह सकता हूं। सलूजा ने राहुल गांधी से भी अपील करते हुए कहा कि सिखों की हत्या के आरोपी नेता कमलनाथ को वे जल्द से जल्द भारत जोड़ो यात्रा से बाहर करें।


सलूजा के आने से भाजपा मजबूत होगी : शिवराज
कमलनाथ (Kamal Nath)  के करीबी रहे नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) को भाजपा में शामिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सलूजा के आने से भाजपा (BJP) को मध्यप्रदेश में और मजबूती मिलेगी। भाजपा परिवार में उनका स्वागत है। सलूजा को जल्द ही पार्टी में नई जिम्मेदारी दी जाएगी।


सलूजा को हटाने का पत्र तैयार था, इसलिए छोड़ी कांग्रेस
इंदौर के खालसा स्टेडियम में हुई घटना में सलूजा के शामिल होने के प्रमाण मिलने के बाद उन्हें कांग्रेस (Congress) में पद से हटाने का पत्र तैयार कर लिया गया था, इसलिए सलूजा ने कांग्रेस छोडक़र भाजपा (BJP)  का दामन थाम लिया। हालांकि सलूजा ने कहा कि मुझे अब तक लिखित तौर पर पद से हटाया नहीं गया है। कांग्रेस मुख्यालय में मेरी कुर्सी भी है, नेम प्लेट भी लगी है। उल्लेेखनीय है कि इससे पहले भी एक बार सलूजा को हटाया गया था।

Share:

Next Post

नेपाल: गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही देउबा की पार्टी, अब तक 118 में से 64 जीतीं सीटें

Fri Nov 25 , 2022
काठमांडू। नेपाल के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस नीत सत्तारूढ़ गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रहा है। गठबंधन ने अब तक घोषित 118 सीटों के नतीजों में से 64 जीत ली हैं। संसद के 275 सदस्यीय निचले सदन (House of Representatives) की 165 सीटों पर प्रत्यक्ष मतदान से […]