भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कमलनाथ ने भाजपा प्रवक्ता को भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस

  • हितेश वाजपेयी ने लगाए थे महापौर के टिकट बेचने के आरोप

भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा.हितेश वाजपेयी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पर महापौर पद का टिकट करोड़ों रुपये में बेचने के आरोप पर कांग्रेस ने उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा है। इसमें तीन दिन में माफी मांगने और दस करोड़ रुपये प्रतीक स्वरूप जमा करने के लिए कहा गया है। कमल नाथ ने डा.वाजपेयी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा को अधिकृत किया है।


मिश्रा की ओर से अभिभाषक रविकांत पाटीदार द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया कि वर्ष 2020 में भाजपा कमल नाथ के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने के बाद स्थानीय निकाय चुनाव नहीं करा रही थी। नोटिस में कहा है कि डा.वाजपेयी ने षडयंत्रपूर्वक असत्य और मानहानिकारक वक्तव्य देकर कांग्रेस और कमल नाथ के विरुद्ध अपने ट्वीटर हेंडल के माध्यम से बयानबाजी की। इसमें महापौर पद के टिकट करोड़ों रुपये में बेचने की बात कही। इसके लिए डा.वाजपेयी तीन दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और दस करोड़ रुपये टोकन जुर्माना जमा कराएं। मिश्रा ने कहा कि यदि नोटिस के अनुरूप कदम नहीं उठाया जाता है तो न्यायालय में परिवाद दायर किया जाएगा।

 

Share:

Next Post

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं डेविड वॉर्नर

Sat Jun 11 , 2022
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार को कैंडी में खेला जाएगा. कंगारू टीम सीरीज में पहली ही 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में अंतिम मैच जीतने के लिए श्रीलंका की टीम पर दबाव होगा. मेजबान टीम अब […]