आचंलिक

2023 चुनावी समर का शंखनाद कमलनाथ करेंगे सीहोर से!

  • पहुचेंगे गणेश मंदिर, कांग्रेस की तैयारियां तेज

सीहोर, कपिल सूर्यवंशी
जाती हुई जनवरी से लेकर फरवरी के प्रथम सप्ताह में पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सीहोर कार्यक्रम संभावित है। इस आयोजन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी तैयारियों में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि सीहोर जिला मु यालय पर पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है और इसे सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित हो रही है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत सीहोर जिला मु यालय से होने जा रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ यहां पर प्रसिद्ध और ऐतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

कार्यकर्ता और आमसभा को करेंगे संबोधित
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलवीर तोमर ने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यक्रम आगामी दिनों में मु यालय पर हो सकता है। इसको लेकर बैठक कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सौंपी जा रही है, जनसभा के लिए स्थान का चयन भी हो गया है। प्रस्तावित कायक्रम के दौरान सबसे पहले चिंतामन गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश के दर्शन करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ता और जनसभा को संबोधित भी करेंगे।


पूर्व सीएम लेंगे बैठक
जिलाध्यक्ष डॉ. तोमर ने बताया कि इस दौरान वह कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारियों की बैठक भी लेंगे, जिन्हें वह आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरे को लेकर 15 जनवरी को कांग्रेस के मंडलम और सेक्टर प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस संगठन के बड़े नेता भी शामिल होंगे।

उमा और शिवराज भी लगाते हैं अर्जी
उल्लेखनीय है कि जिला मु यालय पर स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में पूर्व सीएम उमा भारती भी कई बार चुनाव के पूर्व दर्शन करने पहुंची है, वहीं मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भगवान गणेश के दरबार में आते रहे हैं। अब यह पहली बार होगा, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ यहां पहुंचेंगे।

Share:

Next Post

नगरपालिका उपलब्ध कराई लकड़ी, ठंड से फसलों में वृद्धि

Sat Jan 7 , 2023
कड़ाके की सर्दी में बांटे वार्ड 15 के गरीबों को बांटे कंबल सिरोंज। इस समय रात का तापमान 4 से 5 डिग्री पर पहुंच रहा है, दिन में टेंपरेचर 10 डिग्री से लेकर 11 डिग्री के बीच में बना हुआ है ।इस समय कप कपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है इससे बचने के […]