मनोरंजन

पहली बार ये काम करने जा रही हैं Kangana Ranaut, साथ में होगा बॉलीवुड का ये दिग्गज कलाकार

नई दिल्ली: बॉलीवुड की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) OTT पर कदम रखने के लिए तैयार हैं. अपनी फिल्मों के जरिए लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं कंगना (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज और जबरदस्त अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. बीते कुछ सालों में OTT का क्रेज भारत में तेजी से बढ़ा है और कई दिग्गज कलाकार OTT पर कदम रख चुके हैं. हालांकि फैंस को हमेशा से इस सवाल के जवाब का इंतजार था कि कंगना (Kangana Ranaut) कब इस ओर कदम बढ़ाएंगी.

क्या है कंगना का OTT प्रोजेक्ट?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कंगना (Kangana Ranaut) किस वेब सीरीज या फिल्म के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं तो आपको बता दें कि ये एक अमेरिकन रियलिटी टीवी शो है जिसे खुद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्ट करेंगी. खबर है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ही इस शो का प्रोडक्शन कर रही हैं और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. शो से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जल्द ही सामने आ जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे साथ
माना जा रहा है कि टेम्पेशन आयलैंड नाम के अमेरिकन रियलिटी टीवी शो के इस हिंदी अडॉप्शन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ होंगे. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुद इंस्टा पोस्ट करके फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पोस्ट करके लिखा- टीम में आपका स्वागत है नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) सर. कंगना ने इसके आगे हैश टैग #TikuWedsSheru लिखा है जो कि इस शो का टाइटल माना जा रहा है.

इन प्रोजेक्ट्स का है फैंस को इंतजार
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस शानदार प्रोजेक्ट के अलावा वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) और ‘धाकड़’ (Dhaakad) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ‘धाकड़’ की शूटिंग जहां अभी चल रही है वहीं ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि कोविड के चलते थिएटर्स में ताला पड़ जाने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था.

Share:

Next Post

1.11 लाख डोज आए मगर इंदौर को एक भी नहीं मिला

Thu Jul 15 , 2021
वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान पड़ गया ठप… डोज मिले तो शनिवार को लगेंगे, अन्यथा अगले हफ्ते तक करना पड़ेगा इंतजार इंदौर।  एक अनार सौ बीमार की स्थिति वैक्सीन (Vaccine)  के मामले में हो रही है। गिनती के डोज मिलते हैं और लगवाने वाले उससे कई गुना अधिक हैं। यही कारण है कि कल भी घंटों सेंटरों […]