बड़ी खबर

कर्नाटक कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने ‘दुष्कर्म’ संबंधित टिप्पणी के लिए माफी मांगी


बेलागवी । कर्नाटक कांग्रेस विधायक (Karnataka Congress MLA) रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में ‘दुष्कर्म’ संबंधित टिप्पणी (‘Rape’ remark) किए जाने के मामले में माफी मांगी (Apologises) है। कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, “आज की सभा में ‘दुष्कर्म’ के बारे में मेरे द्वारा की गई टिप्पणी के लिए मैं सभी से पूरी ईमानदारी से क्षमा चाहता हूं। मेरा इरादा जघन्य अपराध को छोटा दिखाने का नहीं था, बल्कि एक बिना सोची और समझी की गई टिप्पणी थी! मैं अब से अपने शब्दों को सावधानी से सबके सामने रखूंगा।”


हालांकि, इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशिकला जोले ने सभी भाजपा महिला विधायकों से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया है। प्रगतिशील विचारकों और महिला कार्यकर्ताओं ने ‘दुष्कर्म’ जैसे संवेदनशील मामले पर आलोचना व्यक्त की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामलिंग रेड्डी ने कहा है कि रमेश कुमार की टिप्पणी ने महिलाओं को दुखी किया है।

टिप्पणी की निंदा करते हुए भारतीय व्यापार संघ (सीआईटीयू) की राज्य अध्यक्ष वरलक्ष्मी एस ने शुक्रवार को कहा “यह सदन के सम्मान का मामला है। यह उदाहरण सत्र में नहीं दिया जाना चाहिए। रमेश कुमार जैसे वरिष्ठ नेता से इन टिप्पणियों की अपेक्षा नहीं थी। अगर उन्होंने अनजाने में ये टिप्पणी की है तो उन्हें अपने शब्दों को वापस लेकर माफी मांगना चाहिए। यह टिप्पणी तब की गई जब गुरुवार को राज्य में बाढ़ की स्थिति और राहत उपायों पर चर्चा शुरू करने के लिए विधायक आपस में बातचीत कर रहे थे।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केआर रमेश कुमार के दुष्कर्म वाले बयान के बाद पूरे देश में उनकी आलोचना हो रही है। रमेश कुमार ने गुरुवार को अपने बयान में कहा था “जब बलात्कार होना ही है, तो लेट जाओ और इसका आनंद उठाओ।” उनके इस बयान को लेकर कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी।

Share:

Next Post

सर्दियों में सोते समय ये लापरवाही पड़ेगी भारी, इस बीमारी के मरीजों के लिए हो सकता है खतरनाक

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्ली। सर्दियों (winter) में शरीर को ठंड से बचाने के लिए लोग ऊनी कपड़े पहनते हैं। ऊन ऊष्मा का सुचालक (good conductor) है और इसके रेशों में छिपा हीट कंडक्टर बॉडी से जेनरेट होने वाली गर्मी को कपड़ों के अंदर ही लॉक रखता है। यही कारण है कि ऊनी कपड़ों से हमारे शरीर पर […]