img-fluid

अवैध खनन विवाद के बीच कर्नाटक के सांसद ने मांड्या का किया दौरा

July 13, 2021


बेंगलुरू। अवैध खनन (Illegal mining) को लेकर चल रहे विवाद (Controversy) के बीच कर्नाटक के मांड्या (Mandya) से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश (Sumlata Ambrish) ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा शुरू किया।


यह यात्रा उनके और जद (एस) कार्यकर्ताओं के बीच एक फ्लैश प्वाइंट बनने की उम्मीद है, क्योंकि वह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) के वरिष्ठ नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने क्षेत्र में कथित अवैध खनन के कारण कृष्णा राजा सागर (केआरएस) बांध की सुरक्षा पर सवाल उठाया था।
सुमलता, जिन्होंने पहले बेबी हिल्स क्षेत्र का दौरा किया था, जहां कहा जाता है कि अवैध खनन हो रहा है, बुधवार को केआरएस बांध का दौरा करने वाली है।
कुमारस्वामी ने पहले टिप्पणी की थी कि सुमलता को केआरएस बांध की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश द्वार पर सोना चाहिए। इस बयान की व्यापक रूप से निंदा की गई और सुमलता ने कसम खाई कि वह अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।
मांड्या जिले को जहां जद (एस) का गढ़ माना जाता है, वहीं सुमलता ने पिछले लोकसभा चुनाव में कुमारस्वामी के बेटे को भारी अंतर से हराकर सबको चौंका दिया था।

Share:

  • बनिहाल और बारामूला के बीच बुधवार से ट्रेन सेवा होगी बहाल

    Tue Jul 13 , 2021
    श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बनिहाल (Banihal) और बारामूला (Baramulla) के बीच बुधवार से ट्रेन सेवा (Train service) पूरी तरह से बहाल (Restored) हो जाएगी। एक जुलाई को सात सप्ताह के निलंबन के बाद जब ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से फिर से शुरू हुईं थी तो बनिहाल और बडगाम के बीच केवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved